Skip to main content

बारबाडोस में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में भारत ने 7 रन से साउथ अफ्रीका को हराया। इस मैच में जीत के साथ भारत ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। जीत के साथ रोहित-विराट ने टी20 से संन्यास लिया। वहीं राहुल द्रविड़ का बतौर कोच कार्यकाल समाप्त हुआ। अब कौन भारत का हेड कोच बनेगा इस पर बीसीसीआई अध्यक्ष ने बड़ा अपडेट दिया

Image removed.Gautam Gambhir बनेंगे अब भारत के हेड कोच? Roger Binny ने दिया अपडे

 नई दिल्ली। भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कार्यकाल का टी20 विश्व कप 2024 के खत्म होने ही अंत हो गया है। भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत लिया है। बारबाडोस में खेले गए फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मिली जीत के बाद द्रविड़ गदगद नजर आए।

बतौर प्लेयर विश्व कप में द्रविड़ हिस्सा नहीं ले सके, लेकिन बतौर कोच उन्होंने भारत को ये विश्व कप की ट्रॉफी जिताई। इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद राहुल द्रविड का बतौर कोच कार्यकाल खत्म हुआ। द्रविड़ की जगह अब केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर भारत के हेड कोच बनेंगे या नहीं, इसको लेकर बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने बड़ा अपडेट दिया है।