Bio Plastic Park in Uttar Pradesh इसके जरिये प्लास्टिक से पैदा होने वाली पर्यावरण की समस्याओं का समाधान भी निकाला जा सकेगा। बायो प्लास्टिक पार्क के विकास से बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन होगा और क्षेत्र में कई अन्य सहायक उद्योग भी स्थापित हो सकेंगे
काम जल्दी पूरा करने के लिए सीएम योगी ने अफसरों को निर्देश दिए हैं
लखनऊ : बायो प्लास्टिक के निर्माण के जरिये पर्यावरण प्रदूषण को कम करने की कोशिशों में जुटी योगी सरकार प्रदेश में दो हजार करोड़ रुपये की लागत से बायो प्लास्टिक पार्क की स्थापना करने जा रही है।
लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ तहसील के कुम्भी गांव में 1000 हेक्टेयर में स्थापित होने वाले इस प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं। इस पार्क को बलरामपुर चीनी मिल फर्म द्वारा बनाया जाएगा।
- Log in to post comments