Skip to main content

सीएम सिद्दरमैया ने खुद दावा किया है कि कर्नाटक में ऑपरेशन लोटस चलने वाला था। इसके तहत भाजपा उनकी सरकार गिराने वाली थी। सीएम के बाद अब डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने भी सिद्दरमैया का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने वास्तव में 50 कांग्रेस विधायकों को 50-50 करोड़ रुपये का लालच दिया था और पार्टी में आने को कहा था।

बेंगलुरू। कर्नाटक में सिद्दरमैया सरकार पर एक बार फिर संकट के बादल छाने वाले थे। दरअसल, सीएम सिद्दरमैया ने खुद दावा किया है कि कर्नाटक में 'ऑपरेशन लोटस' चलने वाला था। इसके तहत भाजपा उनकी सरकार गिराने वाली थी।

क्या है मामला?

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने दावा किया है कि बीजेपी ने राज्य सरकार को गिराने के लिए 50 कांग्रेस विधायकों को 50-50 करोड़ रुपये की पेशकश की है। वहीं, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने भी सिद्दरमैया का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने वास्तव में 50 कांग्रेस विधायकों को 50-50 करोड़ रुपये का लालच दिया है।

कांग्रेस विधायकों ने बनाई दूरी

डीके शिवकुमार ने सिद्धारमैया के बयान का बचाव किया और कहा कि कांग्रेस विधायकों को बीजेपी के कथित 'ऑपरेशन लोटस' के बारे में जानकारी दी गई थी। शिवकुमार ने कहा, "हमारे कुछ विधायकों ने मुख्यमंत्री को इस मामले की जानकारी दी और उन्होंने इसे मीडिया के साथ साझा किया।" मैसूर में एक कार्यक्रम में सिद्धारमैया ने यह दावा दोहराया कि "कांग्रेस के किसी भी विधायक ने प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया"।

क्या है ऑपरेशन लोटस?

बता दें कि ऑपरेशन लोटस शब्द का इस्तेमाल बीजेपी द्वारा खरीद-फरोख्त के जरिए सत्तारूढ़ सरकारों को अस्थिर करने के प्रयासों के लिए किया जाता है। 

भाजपा ने नहीं दिया आरोपों का जवाब

शिवकुमार ने कहा कि भाजपा उनकी सरकार को हटाने के लिए सिद्दरमैया पर गलत और झूठे मामले दर्ज करवा रही है। उन्होंने कहा कि ये सब साजिश सरकार गिराने के लिए है, जो कभी सफल नहीं होगी। हालांकि, भाजपा ने अभी तक इन आरोपों का जवाब नहीं दिया है।

News Category