शो कौन बनेगा करोड़पति 16 के सेट पर शुक्रवार को बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी आईपीएस मनोज शर्मा के साथ पहुंचे। यहां एक्टर ने बिग बी के सामने अपने संघर्ष के दिनों का किस्सा शेयर किया। जिसे सुनका अमिताभ बच्चन भावुक हो गए। आपको बता दें कि एक्टर अपनी आने वाली फिल्म द साबरमती रिपोर्ट के प्रमोशन के लिए आए थे। जो 15 नवंबर को रिलीज होने वाली है।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने शो कौन बनेगा करोड़पति 16 में नजर आ रहे हैं। वहीं शुक्रवार को शो के सेट पर अभिनेता विक्रांत मैसी आईपीएस मनोज कुमार शर्मा के साथ पहुंचे। अभिनेता अपनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' का प्रचार करने के लिए आए थे। शो में विक्रांत ने बताया कि 20 साल तक शोबिज में रहने के बाद भी अमिताभ बच्चन के साथ यह उनकी पहली मुलाकात है। इसके अलावा उन्होंने शो के सेट पर अपने संघर्षों को भी याद किया। उन्होंने बिग बी के सामने अपने पिता की इमोशनल स्टोरी शेयर की।
2023 में आई फिल्म 12वीं फेल में विक्रांत मैसी ने मनोज का रोल प्ले किया था। शो में जब विक्रांत ने अपनी ज़िंदगी के शुरुआती दौर के बारे में बात की, तो अमिताभ बच्चन उनकी बातों से काफी प्रभावित हुए। दोनों की बातचीत का एक वीडियो क्लिप भी सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप साफ-साफ सुन सकते हैं कि विक्रांत बिग बी से कह रहे हैं- "मैं अभी 37 का हुआ हूं और करीब 20-21 साल से काम कर रहा हूं।" इस पर अमिताभ ने मुस्कुराते हुए कहा, "ओह।"
परिवार की जिम्मेदारी संभालने के बारे में की बात
इसके बाद बॉलीवुड एक्टर विक्रांत ने अपने परिवार की जिम्मेदारी संभालने के बारे में भी बात की। एक्टर ने बताया कि "जब मैं 17 साल का था, तो देखा कि पापा थोड़े थकने लगे थे और जिम्मेदारियां बढ़ने लगीं थीं। तभी मैंने सोचा कि मुझे भी अपने घर की जिम्मेदारी उठा लेनी चाहिए। हम एक छोटे से एक कमरे में रहते थे। एक दिन पापा मुझे टहलाने के लिए ले गए और उस दिन हम दोनों की खुलकर बात हुई। तब मुझे समझ आया कि अब उन्हें सहारा देने की मेरी बारी है।”
अमिताभ बच्चन ने ताली बजाकर कहा- वाह
इसके बाद विक्रांत ने बताया कि आईपीएस मनोज कुमार शर्मा की तरफ इशारा करते हुए बताया कि जिस तरह मैंने संघर्ष झेला है वही मनोज सर ने भी अपनी जिंदगी में अनुभव कीं हैं। मैंने जब आईपीएस मनोज सर की कहानी सुनी तो मुझे इतनी खास लगी कि मैंने इसे अपने तरीके से सबके सामने लाने का निर्णय लिया। इस पर अमिताभ बच्चन ने तालियां बजाते हुए कहा, "वाह।"
आईपीएस मनोज कुमार शर्मा की कहानी है 12वीं फेल
आपको बता दें कि 12वीं फेल फिल्म का निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा ने किया है। यह कहानी आईपीएस मनोज कुमार शर्मा की है, जिन्होंने गरीबी से संघर्ष करते हुए आईपीएस अधिकारी बनने तक का सफर तय किया था। फिल्म में विक्रांत के साथ मेधा शंकर, अनंत वी जोशी, अंशुमान पुष्कर और प्रियांशु चटर्जी जैसे कलाकार भी शामिल थे।
इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं विक्रांत
विक्रांत मैसी ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में टीवी शो धूम मचाओ धूम से की थी। इसके बाद विक्रांत ने धरम वीर, बालिका वधू, बाबा ऐसो वर ढूंढो और कुबूल है जैसे शो में अपनी छाप छोड़ी। इसके अलावा एक्टर ने वेब सीरीज मिर्जापुर, ब्रोकन बट ब्यूटीफुल और मेड इन हेवन, सेक्टर 36 में भी काम किया है। बॉलीवुड की बात करें तो उन्होंने फिल्म लुटेरा से डेब्यू किया था। इसके बाद दिल धड़कने दो, अ डेथ इन द गुंज, छपाक, रामप्रसाद की तेहरवी, हसीन दिलरुबा, गैसलाइट, ब्लैकआउट और फिर आई हसीन दिलरुबा जैसी फिल्मों में भी विक्रांत नजर आए।
15 नवंबर को रिलीज होगी द साबरमती रिपोर्ट
विक्रांत मैसी की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वह जल्द ही द साबरमती रिपोर्ट में नजर आने वाले हैं जिसमें वो एक पत्रकार की भूमिका निभा रहे हैं। ये फिल्म 2002 में हुए गोधरा ट्रेन घटना पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन धीरज सरना ने किया है। इस फिल्म में राशी खन्ना और ऋद्धि डोगरा भी अहम रोल प्ले करेंगी। फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
- Log in to post comments