Skip to main content

जीनत अमान की निजी लाइफ बहुत ही उतार चढ़ाव भरी रही थी। उन्‍होंने दो शादी की थी लेकिन दोनाें में उन्‍हें वो मान सम्‍मान नहीं मिल पाया जिनकी वो हकदार थीं। सि‍मी ग्रेवाल को दिए एक इंटरव्‍यू में जीनत अमान ने मजहर खान से शादी के बाद कठिन दौर का खुलासा किया था। ये भी बताया था क‍ि कैसे उन्‍होंने 12 साल तक इस शादी को झेला।

बॉलीवुड की जानी मानी एक्‍ट्रेस जीनत अमान का नाम इंडस्‍ट्री में बड़े ही सम्‍मान के साथ लिया जाता है। 70-80 के दशक में उन्‍होंने न स‍िर्फ अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीता बल्‍क‍ि वो अपनी आधुनिक सोच के लिए भी जानी गईं। उन्‍होंने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी। लेक‍िन हरे रामा हरे कृष्णा फ‍िल्‍म में उनके अभ‍िनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया। जीनत अमान हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में छाई रहतीं थीं। उनकी पर्सनल लाइफ काफी उतार चढ़ाव भरी रही थी।

अब एक्‍ट्रेस जीनत अमान सोशल मीड‍िया पर काफी ज्‍यादा एक्‍ट‍िव रहती हैं। इंस्‍टाग्राम पर आए दिन एक्‍ट्रेस अपनी जिंदगी से जुड़े कि‍स्‍से साझा करती रहती हैं। एक इंटरव्‍यू के दौरान जीनत अमान ने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा दर्द शेयर क‍िया था। उन्‍होंने बताया था क‍ि कैसे उन्‍होंने अपनी गलत शादी को 12 तक निभाया था, वो भी स‍िर्फ अपने बच्‍चों के लिए।

जीनत अमान ने की थी दो शादी

आपको बता दें क‍ि जीनत अमान ने दो शादी की थी। उनकी पहली शादी 1978 में अभिनेता और फ‍िल्‍म मेकर संजय खान से हुई थी। जो बड़ी मुश्किल से एक साल तक ही टिक पाई थी। इस शादी में एक्‍ट्रेस को शारीर‍िक और मानसकि रूप से प्रताड़‍ित किया जा रहा था। इसके बाद एक्‍ट्रेस ने संजय खान से तलाक ले लिया। उन्‍होंने दूसरी शादी मजहर खान से 1985 में की। इस शादी में भी वो खुश नहीं रह पाईं

इंटरव्‍यू में एक्‍ट्रेस ने किए थे कई खुलासे

मजहर खान के साथ उनके रिश्ते में कई मुश्किलें आईं, जिनमें उनके पति के नशे की लत और बेवफाई शामिल थी। सि‍मी ग्रेवाल को दिए एक इंटरव्‍यू में जीनत अमान ने मजहर खान से शादी के बाद कठिन दौर का खुलासा किया था। उन्‍होंने बताया था कि शादी के कुछ ही समय बाद मुझे ये एहसास हो गया था कि मैंने गलत फैसला कर लिया। लेकिन मैंने सबके खिलाफ जाकर शादी की थी तो मैंने इस रिश्‍ते को बचाने का भी फैसला किया था।

शादी के पहले साल से ही कठि‍न थे हालात

एक्‍ट्रेस ने कहा था क‍ि पहले साल से ही हालात बहुत कठिन हो गए थे। मैं गर्भवती थी और मजहर मेरे साथ नहीं थे। इसके अलावा उस समय स्टारडस्ट मैगजीन में एक आर्टिकल छपा था, जिसमें बताया गया था कि मजहर किसी और महिला के साथ रिलेशनशिप में हैं, जो कि सच भी था। ये जानकर मैं पूरी तरह से टूट गई थी। लेकिन जब मेरे बच्‍चे का जन्‍म हुआ तो मैंने इस शादी काे बनाए रखने का फैसला लिया। हालांकि तब भी मजहर का रवैया नहीं बदला।

मजहर को दवाओं की थी लत

मेरे साथ गलत करने के अलावा मजहर अपने साथ भी गलत कर रहे थे। उन्‍हें पेन किलर की लत लग गई थी। वो दिन में सात-सात बार दवा खाते थे जिससे उनकी सेहत बिगड़ती चली गई। मैं ये सब साथ रह कर नहीं देख पा रही थी। मैंने उन्‍हें कई बार समझाया था लेकिन वो किसी की नहीं सुनते थे। आखिरकार उनकी किडनी डैमेज हो गई। ऐसा तब हुआ जब हम अलग हो चुके थे। इन सबसे निकलने में मुझे लंबा समय लगा। क्‍योंकि अलग होने के बावजूद मेरा प्‍यार उनके लिए कम नहीं हुआ था।

ससुराल वालों ने किया खूब प्रताड़‍ित

इसके अलावा जीनत ने यह भी बताया था क‍ि मजहर से अलग होने के बाद भी मुझे ससुराल वालों की तरफ से बहुत प्रताड़ना झेलनी पड़ी थी। मजहर की मां और बहन ने मेरे बच्‍चे को मेरे खिलाफ कर दिया था। हमें मजहर की संपत्ति से एक रुपए तक नहीं मिला, सब कुछ मां-बेटी ने ले लिया। इतना ही नहीं, जीनत ने बताया कि ज‍ब मजहर की मौत हुई तो ससुराल वालों ने उनके पति का चेहरा तक नहीं देखने दिया था।

साहस की मिसाल है जीनत की कहानी

इंटरव्‍यू के दौरान जीनत अमान ने अपने इस संघर्ष को एक साहसी कदम बताया था। कहा था कि यह उनके आत्म-संरक्षण के लिए जरूरी था। जीनत अमान की कहानी न केवल उनके संघर्ष और साहस की मिसाल है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि किस तरह उन्होंने अपने बच्चों के लिए एक्‍ट्रेस ने हर परिस्थिति का सामना किया।

News Category