केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए के लिए दूसरी पारी में ओपनिंग करने आए और अनोखे अंदाज में बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। राहुल के आउट होने का वीडियो देखकर क्रिकेट फैंस को जबरदस्त गुस्सा आ रहा है। राहुल पहली पारी में 4 जबकि दूसरी पारी में महज 10 रन बनाकर आउट हुए। देखें कितनी शर्मनाक तरीके से राहुल आउट हुए।
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल लगातार खराब प्रदर्शन से जूझ रहे हैं। भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच मेलबर्न में चल रहे दूसरे अनाधिकृत टेस्ट में राहुल ने अपने आउट होने के अंदाज से भद्द पिटवा दी। केएल राहुल दूसरी पारी में बेहद अनोखे अंदाज में बोल्ड हुए। उनके आउट होने का वीडियो देखकर क्रिकेट फैंस आगबबूला हो गए हैं।
बता दें कि भारत ए की पहली पारी 161 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ए की पहली पारी 223 रन पर ऑलआउट हुई। इस तरह मेजबान टीम ने पहली पारी के आधार पर 62 रन की बढ़त हासिल की। इसके बाद भारत ए ने अपनी दूसरी पारी शुरू की और केएल राहुल (10) व अभिमन्यु ईस्वरन (17) ने 25 रन की साझेदारी की।
जल्दी-जल्दी लगे झटके
नाथन मैंकएंड्रयू ने ईस्वरन को रोकिसिओली के हाथों कैच आउट कराकर भारत ए को पहला झटका दिया। स्कोर में छह रन का इजाफा हुआ था कि वेब्स्टर ने साई सुदर्शन (3) को बेनक्रॉफ्ट के हाथों कैच आउट कराया। फिर जब स्कोर 44 रन पर पहुंचा तब भारत ए को दो करारे झटके लगे। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (11) को मैकएंड्रयू ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।
राहुल के विकेट ने किया हैरान
इसके बाद मैच में सबसे अनोखा विकेट देखने को मिला, जो चर्चा का विषय बन गया। ऑफ स्पिनर कोरी रोकिसिओली ने पारी के 18वें ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल को बोल्ड कर दिया। दरअसल, रोकिसिओली की गेंद मिडिल स्टंप पर पड़ने के बाद लेग स्टंप लाइन की तरफ गई, जिस पर राहुल ने पैड अड़ाया। मगर गेंद उनके पैड पर लगने के बाद ऑफ स्टंप की गिल्ली से जा टकराई।
राहुल बेहद शर्मनाक अंदाज में आउट होकर पवेलियन लौट गए। भारतीय बैटर को खुद के आउट होने के अंदाज पर विश्वास नहीं हुआ और वो निराशाभरे भाव के साथ पवेलियन लौटे। इससे संजय बांगड़ का वो कथन सच होते हुए नजर आया कि केएल राहुल खुद को आउट करने के लिए नए तरीके खोजते हैं। जो भी केएल राहुल के आउट होने का वीडियो देख रहा है, वो गुस्सा हो रहा है।
भारत के बुरे हाल
वैसे, मैच की बात करें तो भारतीय टीम के हाल बुरे हैं। दूसरे दिन की खेल समाप्ति तक भारत ए ने 31 ओवर में पांच विकेट खोकर 73 रन बनाए। ध्रुव जुरैल (19*) और नितीश कुमार रेड्डी (9*) क्रीज पर जमे हुए हैं। भारत ए ने सिर्फ 11 रन की बढ़त बनाई जबकि उसके पांच विकेट बचे हैं। बता दें कि केएल राहुल का खराब फॉर्म भारतीय टीम प्रबंधन के लिए चिंता का सबब बना हुआ है।
- Log in to post comments