इटली के मिलान में EICMA 2024 हो रहा है। इसमें Royal Enfield Bear 650 को लॉन्च किया गया है। इसे 648 cc एयर और ऑयल-कूल्ड पैरेलल-ट्विन मोटर के साथ लाया गया है। रॉयल एनफील्ड बियर 650 में 4-इंच का TFT कंसोल दिया गया है। इसके रियर में स्विचेबल ABS भी दिया गया है जो
रॉयल एनफील्ड ने बियर 650 स्क्रैम्बलर को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च कर दिया है। रॉयल एनफील्ड की यह बाइक इंटरसेप्टर 650 पर बेस्ड है। इसे इटली के मिलान में हो रहे EICMA 2024 में लॉन्च किया गया है। इस बाइक को कई बेहतरीन फीचर्स से लैस किया गया है। आइए जानते हैं कि Royal Enfield Bear 650 कितनी दमदार है और इसकी कितनी कीमत रखी गई है।
Royal Enfield Bear 650: कीमत
रॉयल एनफील्ड बियर 650 स्क्रैम्बलर को 3,39,000 रुपये की एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसे पांच कलर ऑप्शन में लाया गया है। इन कलर ऑप्शन के आधार पर बाइक की कीमत भी रखी गई है।
- ब्रॉडवॉक व्हाइट- 3,39,000 रुपये
- पेट्रोल ग्रीन- 3,44,000 रुपये
- वाइल्ड हनी - 3,44,000 रुपये
- गोल्डन शैडो - 3,51,000 रुपये
- टू फोर नाइन - 3,59,000 रुपये
Royal Enfield Bear 650: डिजाइन
- बियर 650 को रेट्रो लुक दिया गया है, जिसे आप रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 में भी देख चुके हैं। कंपनी ने इसे अलग दिखाने के लिए थोड़ा बदलाव किया है। जिसमें कलर और ग्राफिक्स शामिल है।
- इसके साइड पैनल पर एक कॉम्पिटिशन नंबर बोर्ड लगाया है, जो बाइक को स्पोर्टी लुक देता है। इसे मॉडर्न बनाने के लिए थोड़ा और बदलाव किया गया है।
- इसमें कॉम्पैक्ट दिखने वाले 2-इन-1 एग्जॉस्ट का इस्तेमाल किया गया है। इसके इंजन क्रैंककेस, पिस्टन हेड और एग्जॉस्ट एंड को मैट ब्लैक फिनिश दिया गया है, जो इसे अलग पहचान देता है।
Royal Enfield Bear 650: इंजन
रॉयल एनफील्ड बियर 650 में 648cc एयर और ऑयल-कूल्ड पैरेलल-ट्विन मोटर दिया गया है। यह इंजन 7150rpm पर 47.4 PS की पावर और 5150rpm पर 56.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Royal Enfield Bear 650: अंडरपिनिंग्स
- बियर 650 को ट्विन-क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है, जिसे 43mm इनवर्टेड फोर्क और ट्विन-शॉक एब्जॉर्बर के साथ लाया गया है। इसमें इनवर्टेड फोर्क 130mm व्हील ट्रैवल और ट्विन-शॉक एब्जॉर्बर 115mm व्हील ट्रैवल दिया गया है। बियर 650 में 184mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।
- इसमें 19-इंच का फ्रंट और 17-इंच का रियर स्पोक व्हील सेटअप दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए बाइक में 320mm का फ्रंट और 270mm का रियर डिस्क दिया गया है, जो डुअल-चैनल ABS स्टैण्डर्ड के साथ आते हैं। इसके रियर में स्विचेबल ABS भी दिया गया है, जो बाइक के ऑफ-रोड क्रेडेंशियल को बेहतर करता है।
Royal Enfield Bear 650: फीचर्स
रॉयल एनफील्ड बियर 650 में 4-इंच का TFT कंसोल दिया गया है। कंसोल में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और GoogleMaps के जरिए पूरी तरह से नेविगेशन और म्यूजिक कंट्रोल करने जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- Log in to post comments