Skip to main content

हाल ही में अभिषेक बच्चन की फिल्म आई वांट टू टॉक से उनका फर्स्ट लुक आउट हुआ था। इस फिल्म को डायरेक्टर शूजित सरकार ने डायरेक्ट किया है। अब हाल ही में इसका ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है। फिल्म का हर सीन दर्शकों के दिल को छू लेगा। आने वाले 22 नवंबर को फिल्म सीनेमाघरों में रिलीज होगी।

अभिषेक बच्चन की मच अवेटेड फिल्म आई वॉन्ट टू टॉल्क (I Want to Talk) का ट्रेलर आ चुका है। इस फिल्म को शूजीत सरकार ने डायरेक्ट किया है जिसमें अभिषेक बच्चन और जॉनी लीवर मुख्य किरदार में नजर आएंगे। ये एक बहुत ही इमोशनल कहानी है जिसमें शूजीत सरकार ने अपने तरीके से दम भरा है। उन्हें वैसे भी ड्रामा और डार्क ह्यूमर के लिए जाना जाता है

कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है जिसकी सर्जरी होनी है। उसके फैमिली और फ्रेंडस उसे इस मामले में सपोर्ट करते हैं लेकिन वो अपने अंदर की लड़ाई से ही जीत नहीं पा रहा है। फिल्म में अभिषेक बच्चन अर्जुन के किरदार में नजर आए जो एक तरफ एक खतरनाक बीमारी से जूझ रहा है और दूसरी तरफ अकेले एक बेटी को पाल रहा है।

ट्रेलर में क्या दिखाया गया है?

ट्रेलर की शुरुआत होती है अर्जुन से जहां वो सर्वाइकल कॉलर लगाए एक सोफे पर बैठा हुआ है। उनकी बेटी का किरदार अहिल्या बामरू ने निभाया है। वह उन्हें ठीक होने और कुछ शब्दों को बोलने में मदद करती है। शुरुआत में वो कुछ शब्दों को बोलने की कोशिश करता है, लेकिन जल्द ही हार मान लेता है। ट्रेलर में आगे अर्जुन को हर कहानी के उद्देश्य और अर्थ के बारे में बात करते हुए दिखाया गया है।

कब रिलीज होगी फिल्म?

इस फिल्म में अभिषेक बच्चन एकदम नए किरदार में नजर आएंगे। अभिषेक और उनकी बेटी के कॉम्पलेक्स रिश्तों को दिखाया गया है जोकि विदेश में रहकर पढ़ाई कर रही है। फिल्म ने मॉर्डन रिश्तों के कुछ सेंसिटिव मुद्दों को भी छुआ है। फिल्म का स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स रितेश शाह ने लिखे हैं। रोनी लाहिड़ी और शील कुमार ने इसे प्रोड्यूस किया है। 'आई वांट टू टॉक' 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन को आखिरी बार फिल्म घूमर में देखा गया था। आने वाले समय में वो शाह रुख खान के साथ फिल्म किंग में नजर आ सकते हैं। इसके अलावा वो इनायत वर्मा के साथ बी हैप्पी में भी नजर आएंगे। ये अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी।

News Category