'अल्लू अर्जुन की तरह ही उनके भाई वरुण तेज ने भी अपनी लास्ट रिलीज फिल्म ऑपरेशन वैलेंटाइन से पैन इंडिया ऑडियंस के दिलों में अपनी जगह बनाने की कोशिश की थी लेकिन इसमें वह सफल नहीं हो पाए। अब एक बार फिर से वह फिल्म मटका के साथ पैन इंडिया ऑडियंस के बीच लौट रहे हैं जिसका हिंदी टीजर हाल ही में रिलीज किया गया।
इंडियन सिनेमा के बीच लैंग्वेज की दीवार वक्त के साथ ढहती हुई दिखाई दे रही हैं। पहले तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और अन्य भाषाओं में बनी फिल्में केवल साउथ में रिलीज होती थीं, लेकिन अब अधिकतर फिल्मों को पैन इंडिया रिलीज किया जाता है।
खास बात ये है कि इन फिल्मों को हिंदी दर्शक भी उतना ही प्यार देते हैं। प्रभास की कल्कि 2898 एडी के बाद अब जल्द ही अल्लू अर्जुन फिल्म 'पुष्पा-2' सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उनकी फिल्म की बेसब्री के बीच हाल ही में उनके भाई और साउथ सिनेमा के सुपरस्टार वरुण तेज की फिल्म 'मटका' का टीजर रिलीज हो चुका है।
किस पर आधारित है 'मटका किंग' की कहानी?
पैन इंडिया फिल्म 'मटका' का तेलुगु के बाद हिंदी टीजर भी हाल ही में रिलीज हुआ है। 70-80 के दशक के मटका किंग की इस कहानी में साउथ के बड़े अभिनेता वरुण तेज मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ मूवी में तेलुगु एक्ट्रेस मीनाक्षी चौधरी और नोरा फतेही भी मुख्य भूमिका में हैं। करुणा कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म 'मटका' में आपको बॉलीवुड का भरपूर मसाला देखने को मिलेगा। यह एक माफिया बॉस की स्टोरी है जो मटका किंग के नाम से जाना जाता था।
टीजर में हम देखते हैं कि हीरो की जबरदस्त एंट्री होती है। 70 के दशक के माहौल में सेट फिल्म में धांसू एक्शन की झलकियां भी हैं। नोरा फतेही का एक बेहतरीन डांस नम्बर भी धड़कन बढ़ाता है। "जब तक इंसान की इच्छा नहीं मरेगी, मेरा यह धंधा भी नहीं मरेगा।" जैसे कुछ याद रह जाने वाले डायलॉग भी हैं। फिल्म का एक संवाद तुम्हारी जरूरत ही तुम्हारा धर्म हैं, ये तो निश्चित तौर पर आपको तालियां बजाने के लिए मजबूर कर देगा।
14 नवंबर को हिंदी में रिलीज होगी फिल्म
वरुण तेज और नोरा फतेही स्टारर इस फिल्म को 14 नवंबर को हिंदी भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जिसका 60-70 के दशक में वर्चस्व था। उसकी स्टोरी में बहुत सारा रोमांच है, एक्शन है, और नेशनल अपील है। यह मास एंटरटेनर साउथ के साथ साथ हिंदी की सारी बड़ी मार्केट में भव्य रूप से रिलीज होगी। इसके एक्टर्स मुम्बई सहित देश भर में प्रमोशनल एक्टिविटी करने के लिए तैयार हैं। फिल्म को पांच अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
यह कहानी 1958 से लेकर 1982 तक विशाखापटनम की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह एक ऐसी मनोरंजक कहानी है जो कल्पना और सच्चाई के बीच की सीमाओं को धुंधला कर देती है, जिसमें ऐसी घटनाएं शामिल हैं जिन्होंने पूरे देश की आर्थिक सामाजिक व्यवस्था को हिलाकर रख दिया। कहानी वासु की उल्लेखनीय यात्रा बयान करती है, जो गरीबी से अमीरी तक पहुंचता है और अपना साम्राज्य बनाता है। फिर वह अपने दिमाग की उपज से मटका नामक जुए के द्वारा पूरे देश पर हुकूमत करता है।
- Log in to post comments