Skip to main content

विराट कोहली के बारे में ये बात आम है कि वह दोस्ती पूरे दिन से निभाते हैं और दुश्मनी में कोई कसर नहीं छोड़ते। अगर कोई उनके पंगा लेता है तो वह पूरे एग्रेसन के साथ डटकर खड़े होते हैं। उनको अगर किसी बात का बुरा लग जाए तो वह कुछ भी कर देते हैं। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर को तो उन्होंने इंस्टाग्राम से ब्लॉक कर दिया था।

विराट कोहली यारों के यार हैं, लेकिन अगर वह गुस्सा हो जाएं तो कुछ भी कर देते हैं। इसका उदारहरण ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सेवल ने दिया है। मैक्सवेल ने बताया है कि कोहली एक बार उनसे गुस्सा हो गए थे और उन्हें इंस्टाग्राम से ब्लॉक तक कर दिया था। हालांकि, अब दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु में एक साथ खेलते हैं।

कोहली ही वो शख्स थे जिन्होंने मैक्सवेल को आरसीबी में लाने की बात कही थी। मैक्सवेल ने अपनी किताब में बताया है कि पंजाब किंग्स में साल 2020 में खराब दौर के बाद उनका टीम से बाहर जाना तय था लेकिन तभी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर आए कोहली ने मैक्सवेल से कहा था कि अगर वह नीलामी में जाते हैं तो आरसीबी उनके लिए बोली लगा सकती है।

इंस्टाग्राम से किया ब्लॉक

मैक्सवेल ने LiSTNR Sport पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा, "जब मैं आरसीबी में आया तब विराट पहले शख्स थे जिन्होंने मुझे मैसेज किया था। जब मैं आईपील में सीजन से पहले लगने वाले ट्रेनिंग कैम्प में आया तो मैंने कोहली को इंस्टाग्राम पर खोजा, लेकिन वो मिले नहीं। मैं हैरान था। तभी मुझे किसी ने बताया कि अगर कोहली तुम्हें सर्च में नहीं मिल रहे हैं तो इसका मतलब है कि उन्होंने तुम्हें ब्लॉक कर दिया है।"

मैक्सवेल ने आगे बताया, "इसके बाद मैं कोहली के पास गया और पूछा कि क्या तुमने मुझे इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया है? कोहली ने कहा हां, शायद इसलिए क्योंकि आपने टेस्ट मैच में मेरा मजाक उड़ाया था। फिर मैंने कहा ठीक है अब अनब्लॉक करो। इसके बाद हम अच्छे दोस्त बन गए।"

क्या हुआ था टेस्ट मैच में

साल 2017 में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने आई थी। तब रांची में तीसरा टेस्ट मैच खेला गया था। कोहली को मैच के पहले दिन फील्डिंग करते हुए कंधे में चोट लग गई थी। दो दिन बाद जब ऑस्ट्रेलियाई टीम फील्डिंग करने आई तो मैक्सवेल अपना कंधा पकड़कर कोहली का मजाक उड़ा रहे थे। इसी कारण कोहली को धर्मशाला में खेला गया आखिरी टेस्ट मैच मिस करना पड़ा था।

News Category