Skip to main content

अभिनेता विक्रांत मैसी की लेटेस्ट फिल्म सेक्टर 36 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इस मूवी में पहली बार विक्रांत ने नेगेटिव रोल प्ले किया है। वहीं इससे पहले 12वीं फेल की सफलता के बाद से एक्टर की अचानक से लॉटरी ही लग गई। एक के बाद उन्होंने कई फिल्में साइन की हैं।

फिल्म 12वीं फेल की सफलता के बाद से अभिनेता विक्रांत मैसी की किस्मत में जैसे चार चांद लग गए हैं। एक्टर इसके बाद से एक पर एक कई फिल्में साइन कर चुके हैं। फिलहाल वो नवंबर में अपनी अपकमिंग फिल्म द साबरमती एक्सप्रेस की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं

अब खबर मिल रही है कि एक्टर ने एक और नई फिल्म साइन कर ली है जिसका नाम है आंखों की गुस्ताखियां। फिल्म की कहानी एक लव स्टोरी पर आधारित होगी जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है।

शनाया की डेब्यू फिल्म

इस फिल्म के जरिए शनाया कपूर पहली बार बड़े पर्दे पर आएंगी। यह उनकी डेब्यू फिल्म होगी। फिल्म का निर्माण मानसी और वरुण बागला अपने बैनर मिनी फिल्म्स के तहत कर रहे हैं। संतोषी सिंह इसके निर्देशक हैं। इस फिल्म के जरिए ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के बाद अभिनेता एक बार फिर संतोष सिंह के साथ काम करेंगे

लवर ब्वॉय की भूमिका में नजर आएंगे 

इस पर बात करते हुए मेसी ने कहा -

'एक लवर ब्वॉय की भूमिका निभाना एक रोमांचक चुनौती है। आंखों की गुस्ताखियां का स्केल बहुत ही ग्रैंड है। एक रोमांटिक लीड के रूप में मानसी का मुझ पर विश्वास लगातार बना हुआ है और हम साथ मिलकर कुछ खास बना रहे हैं। इस अविश्वसनीय अवसर के लिए मैं मानसी और वरुण बागला को धन्यवाद देता हूं और संतोष सिंह के साथ फिर से काम करना बहुत ही क्रिएटिव होने वाला है। इस फिल्म में लोगों का दिल जीतने के सभी तत्व हैं और मैं शनाया की पहली फिल्म में उनके साथ काम करने के लिए वास्तव में उत्साहित और उत्सुक हूं।'

कब रिलीज होगी फिल्म

आंखों की गुस्ताखियां को निरंजन अयंगर और मानसी बागला ने लिखा है। यह फिल्म रस्किन बॉन्ड की एक शॉर्ट स्टोरी पर आधारित है। इसकी शूटिंग मुंबई, मसूरी और यूरोप में की जाएगी। रोमांटिक ड्रामा में फिल्म में एनिमल फेम विशाल मिश्रा संगीत देंगे। इसे 2025 में रिलीज किया जाएगा।

इससे पहले विक्रांत की फिल्म सेक्टर 36, ओटीटी प्लेफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने पहली बार नेगेटिव किरदार निभाया था। फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित थी। साल 2006 में नोएडा के सेक्टर 36 के निठारी इलाके के नाले में कई मासूम बच्चों के नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई थी

News Category