भारतीय बाजार में वाहन निर्माताओं की ओर से कई बेहतरीन बाइक्स को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। SIAM की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक September 2024 के दौरान 500 सीसी और उससे बड़े इंजन के साथ आने वाली Super bikes Sale कैसी रही है। किस कंपनी ने कितनी यूनिट्स की बिक्री की है। आइए जानते हैं।
देश में बड़ी संख्या में लोग Super Bikes को चलाना पसंद करते हैं। SIAM की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक September 2024 के दौरान 500 सीसी और उससे ज्यादा क्षमता वाली बाइक्स की बिक्री कैसी रही। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
कितनी हुई बिक्री
सियाम की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक September 2024 के दौरान Super Bikes की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। बीते महीने के दौरान देशभर में 4242 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि September 2023 के दौरान यह संख्या 3687 यूनिट्स की रही थी।
500 से 800 सीसी में कैसी रही बिक्री
500 से 800 सीसी Super Bike सेगमेंट में Honda, Kawasaki, Royal Enfield, Suzuki और Triumph की बाइक्स को बिक्री के लिए ऑफर किया जाता है। SIAM की रिपोर्ट के मुताबिक September 2024 के दौरान इस सेगमेंट में कुल 3990 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि इससे पहले September 2023 के दौरान इसी सेगमेंट में कुल बिक्री 3439 यूनिट्स की थी। इस सेगमेंट में Honda XL 750, Kawasaki Ninja 650, Versys 650, Royal Enfield Super Meteor 650, 650 ट्विन और स्ट्रीट ट्रिपल जैसी Super Bikes आती हैं।
800 से 1000 सीसी बाइक्स की बिक्री
800 से 1000 सीसी बाइक सेगमेंट में कावासाकी निंजा एच2 एसएक्स, ट्रॉयम्फ की बोनविले टी100 और स्पीड जैसी बाइक्स आती हैं। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक बीते महीने में इस सेगमेंट में कुल 147 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 166 बाइक्स की बिक्री हुई थी। आंकड़ों के मुताबिक ईयर ऑन ईयर बेसिस में इस सेगमेंट की बिक्री में कमी आई है।
एक हजार सीसी से ज्यादा बड़ी Super Bike Sale
भारत में लीटर क्लास और उससे ऊपर के इंजन की क्षमता वाली बाइक्स की भी बिक्री होती है। हीरो मोटोकॉर्प हॉर्ले डेविडसन की बाइक्स की भारत में बिक्री करती है। जिनमें Ninja 1000, Versys 1000, नाइटस्टर, पैन अमेरिका, पियाजियो RSV4, सुजुकी हायाबूसा और ट्रॉयम्फ की बोनविले बॉबर जैसी Super Bike की बिक्री होती है। सियाम की रिपोर्ट के मुताबिक September 2024 के दौरान भारतीय बाजार में इस सेगमेंट की कुल 105 बाइक्स की बिक्री हुई। जबकि पिछले साल September 2023 में इस सेगमेंट की कुल बिक्री 82 यूनिट्स रही थी।
- Log in to post comments