Skip to main content

ग्लैमर वर्ल्ड से अक्सर कुछ ऐसी बातें सुनने को मिलती हैं जिस पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। हॉलीवुड से ऐसी ही एक खबर सामने आई है। मशहूर अमेरिकी सिंगर आर केल की बेटी बुकु अबी ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया है कि कैसे उनके पिता ने उनके साथ गलत व्यवहार किया।

अमेरिका के मशहूर सिंगर और सॉन्गराइटर आर केली (R Kelly) की बेटी बुकु अबी ने उनके खिलाफ हैरान करने वाला खुलासा किया है। उन्होंने 'कर्मा: ए डॉटर्स जर्नी' नाम की डॉक्यूमेंट्री सीरीज में बताया है कि किस तरह उनके सिंगर पिता ने बचपन में उनका यौन शोषण किया था। थी

बुकु अबी ने किया हैरान करने वाला खुलासा

डॉक्यूमेंट्री सीरीज में बुकु अबी ने बताया कि वह इतनी डर गई थीं कि अपनी मां को कुछ भी बताने की हिम्मत नहीं जुटा पाती थी बुकु ने कहा, ''लंबे समय, मैं इस पर विश्वास करना ही नहीं चाहती थी कि मेरे साथ क्या हुआ। मैं यह सोच भी नहीं सकती थी कि अगर वह बुरे इंसान थे भी, तो भी वह मेरे साथ ऐसा कुछ कर सकते थे। मैं किसी को कुछ भी बताने से डर रही थी। मैं अपनी मां को भी कुछ भी कहने से डर रही थी।'

हिम्मत कर मां को बताई सारी बात

बुकु अबी इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज में अपनी जिंदगी से जुड़े कई अनकहे राज पर से पर्दा उठाएंगी। उन्होंने अपने पिता द्वारा खुद के साथ हुई गलत हरकत का खुलासा करते हुए कहा कि एक मिलिसेकंड ने उनकी पूरी जिंदगी बदल कर रख दी, और मुझे पूरी तरह से बदल कर रख दिया। मेरे अंदर जो स्पार्कल था, जो एनर्जी थी, जो कॉन्फिडेंस था, वह सब एक बार में धरा रह गया। लेकिन मैंने हिम्मत कर अपनी मां को यह सब बताया और फिर कभी उनके (पिता) पास नहीं गई। यहां तक कि मेरा भाई रॉबर्ट और बहन जाह भी फिर कभी उनसे मिलने नहीं गए।

आरोपों पर क्या बोले आर केली?

अपनी बेटी द्वारा लगाए इन आरोपों को आर केली ने गलत और निराधार बताया है। उनके वकील जेनिफर बोनजीन ने कहा कि इसके पहले केली की पूर्व पत्नी ने भी उन पर इसी तरह का आरोप लगाया था। जब पड़ताल की गई, तो पता लगा कि यह सब झूठ और गलत है। इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज के जो भी मेकर्स हैं, उन्होंने यह जरूरी भी नहीं समझा कि एक बार मिस्टर केली या उनकी टीम से इस बारे में संपर्क किया जाए, ताकि वह अपने ऊपर लगे आरोप का सच बता सकें।

चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के आरोप में गिरफ्तार

आर केली की पर्सनल लाइफ इस तरह के आरोप की कंट्रोवर्सी से भरी पड़ी है। फरवरी 2023 में उन्हें चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के मामले में 20 साल की सजा सुना दी गई। इसके एक साल पहले उन्हें फ्रॉड बिजनेस डीलिंग्स और न्यू यॉर्क में मानव तस्करी के आरोप में 30 साल की सजा सुनाई गई। 

News Category