Skip to main content

जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन कामयाब हुआ। दोनों पार्टियों ने केंद्रशासित प्रदेश में कुल 48 सीटों को अख्तियार कर पाने में सफल हो सकी। अब जम्मू-कश्मीर को आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद पहला मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है। ऐसे में आज नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक दल की बैठक हुई। इसमें विधायकों ने उमर अब्दुल्ला को अपना नेता चुना है।

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में नेशलन कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने पूर्ण बहुमत के साथ जीत हासिल की। जहां नेकां ने अकेले दम पर 42 सीटें जीतीं वहीं, कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत अख्तियार हासिल की।  केंद्रशासित प्रदेश में अब मुख्यमंत्री के चुनाव पर चर्चा है। 

इसी क्रम में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आज विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति के साथ उमर अब्दुल्ला को अपना नेता चुना है। 

श्रीनगर में हुई बैठक

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने आज श्रीनगर में दोपहर साढ़े बारह बजे अपने विधायकों की बैठक बुलाई थी। इसके बाद नेकां और कांग्रेस के नेताओं के बीच बैठक हुई। हालांकि, यह पहले ही तय था कि नेकां उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला का केंद्र शासित प्रदेश का पहला मुख्यमंत्री बनना और पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला इसका एलान भी कर चुके हैं। केवल गठबंधन की ओर से इसका औपचारिक एलान बाकी है। नई सरकार संभवत: शनिवार या सोमवार को शपथ ले सकती है।

यह हमारे लिए भावनात्मक क्षण: सलमान सागर

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता सलमान सागर  ने श्रीनगर में विधायक दल की बैठक में भाग लेने के बाद कहा कि हमने उमर अब्दुल्ला को नेता चुना है, यह हम सभी के लिए गर्व और भावनात्मक क्षण था। हम सभी इस बात से खुश हैं और यह सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय है। अगले एक या दो दिनों में वह सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। सलमान ने कहा कि चार निर्दलीय भी हमारे साथ शामिल हुए हैं।