Narnaul Chunav Result 2024 आज हरियाणा विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आ रहा है। Haryana Assembly Election 2024 हरियाणा की नारनौल सीट पर बीजेपी आगे चल रही है। इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार राव नरिंदर सिंह Rao Narinder Singh और बीजेपी प्रत्याशी ओम प्रकाश यादव Om Prakash Yadav के बीच टक्कर है। Haryana vidhan sabha chunav 2024 यहां देखिए चुनाव के सबसे तेज नतीजे।
नांगल चौधरी। नारनौल समेत हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों का परिणाम आज आ रहा है। नारनौल सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी ओमप्रकाश 16 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।
नारनौल सीट का 9वां राउंड-
नारनौल में 9 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। भाजपा उम्मीदवार ओम प्रकाश यादव 16 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। बीजेपी के ओमप्रकाश को 9वें राउंड तक 46636 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी राव नरेंद्र सिंह को 30791 मत मिले हैं।
नारनौल सीट-
नारनौल में 7 राउंड की गिनती के बाद भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश यादव 10055 वोटों से आगे।
नारनौल सीट पर बीजेपी आगे-
Narnaul Chunav Result 2024 नारनौल सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार ओमप्रकाश यादव 6 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस के राव नरेंद्र सिंह को अभी तक 18 हजार वोट मिले हैं, जबकि ओमप्रकाश को 24 हजार मत मिल चुके हैं।
हरियाणा की नारनौल विधानसभा में दूसरे राउंड में भाजपा 121 वोटों से आगे चल रही है।
बता दें कि 5 अक्टूबर को चुनाव संपन्न हुए थे। Nangal Chaudhry Election Result 2024 विधानसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार को कड़े सुरक्षा पहरे में सुबह आठ बजे शुरू होगी।
बता दें कि नारनौल सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार राव नरिंदर सिंह Rao Narinder Singh और बीजेपी प्रत्याशी ओम प्रकाश यादव Om Prakash Yadav के बीच कांटे की टक्कर है। इस विधानसभा में 67.14 प्रतिशत मतदान हुआ था
- Log in to post comments