पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी हरियाणा चुनाव में एक उम्मीदवार के लिए प्रचार किया था। दरअसल उन्होंने तोशाम विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अनिरूद्ध चौधरी के लिए प्रचार किया था। चुनावी प्रचार के दौरान सहवाग ने कहा था कि मैं उन्हें (अनिरुद्ध चौधरी) अपना बड़ा भाई मानता हूं। उनके पिता ने मेरी काफी मदद की थी।
हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने जा रही है। राज्य के चुनावी दंगल में कांग्रेस ने अपना पूरा जोर लगाया। हालांकि, चुनावी नतीजों में कांग्रेस 35 से 40 के बीच सिमटती दिख रही है।
बता दें कि इस बार पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी हरियाणा चुनाव में एक उम्मीदवार के लिए प्रचार किया था। दरअसल, उन्होंने तोशाम विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अनिरूद्ध चौधरी के लिए प्रचार किया था।
अनिरूद्ध चौधरी को लेकर सहवाग ने क्या कहा था?
चुनावी नतीजों में अनिरूद्ध आगे चल रहे हैं। चुनावी प्रचार के दौरान सहवाग ने कहा था,"मैं उन्हें (अनिरुद्ध चौधरी) अपना बड़ा भाई मानता हूं और उनके पिता (रणबीर सिंह महेंद्र), जो (बीसीसीआई) अध्यक्ष भी रहे, उन्होंने भी मेरा बहुत समर्थन किया था। यह उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक है और मुझे लगता है कि मैं उनकी मदद कर पाऊंगा। मैं तोशाम के लोगों से अनिरुद्ध चौधरी को जिताने की अपील करता हूं।"
- Log in to post comments