हरियाणा में भाजपा की वापसी को लेकर भाजपा नेता अनिव विज ने भूपेंद्र हुड्डा पर तंज कसा है। अनिल विज ने कहा जैसा हमने सोचा था वैसा ही रिजल्ट आ रहा है। कांग्रेस ने सवेरे-सवेरे झूठ की दुकान खोली थी। वहां से नकली पानी नकली बिस्कुट नकली जलेबियां निकल रही थी। अगर किसी को नकली जूता पहना दो तो घर जाते-जाते जूते फट जाते है
अंबाला। हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की वापसी हुई है। भले ही एग्जिट पोल और शुरुआती रुझान में कांग्रेस गठबंधन आगे चल रही थी, लेकिन जैसे सुबह का सूरज जैसे-जैसे चढ़ता गया,वैसे-वैसे कांग्रेस की सीटें कम होती चली गई। खबर लिखे जाने तक भाजपा बहुमत पाती दिख रही है।
'कांग्रेस ने सुबह नकली दुकान खोली थी...'
भाजपा की वापसी को लेकर भाजपा नेता अनिव विज (Anil Vija) ने दीपेंद्र हुड्डा पर तंज कसा है। अनिल विज ने कहा जैसा हमने सोचा था वैसा ही रिजल्ट आ रहा है। कांग्रेस ने सुबह-सुबह झूठ की दुकान खोली थी। वहां से नकली पानी, नकली बिस्कुट, नकली जलेबियां निकल रही थी। अगर किसी को नकली जूता पहना दो तो घर जाते-जाते जूते फट जाते हैं। अब वो फट चुका है। असलियत सामने आ चुकी है।
अनिल विज ने दीपेंद्र हुड्डा पर कसा तंज
वहीं, उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लेकर कहा कि सुबह कांग्रेस के वही नेता खुशियां मना रहे थे, जो चाहते थे कि हुड्डा हारे।
दूसरी तरफ मतगणना के बीच भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी शैलजा ने कहा कि हमें उम्मीद नहीं है बल्कि विश्वास है कि हरियाणा में चुनाव कांग्रेस ही जीतेगी।
- Log in to post comments