Skip to main content

वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी करने के आरोप में भागलपुर के मोहम्मद हुसैन उर्फ शाहिद को एटीएस ने गिरफ्तार किया है। उसने पूछताछ में कबूल किया कि ट्रेनों पर पत्थरबाजी करने का मकसद यात्रियों का मोबाइल छीनना होता है। पत्थरबाजी से ट्रेन की रफ्तार कम हो जाती है और वह खिड़की के पास बैठे व्यक्ति का मोबाइल छीनकर भाग जाता है।

वाराणसी। वंदे भारत पर पत्थरबाजी कर सनसनी फैलाने का आरोपित मो. हुसैन उर्फ शाहिद को एटीएस ने बुधवार को पकड़ लिया। उसने पूछताछ में स्वीकारा कि ट्रेनों पर पत्थरबाजी करने के पीछे एक ही मकसद यात्रियों का मोबाइल छीनना होता है।

बताया कि पत्थरबाजी करने पर ट्रेन की रफ्तार कम हो जाती है, जिसके बाद वह खिड़की के पास बैठे व्यक्ति का मोबाइल छीनकर भाग निकलता है।

व्यासनगर व काशी स्टेशन क्षेत्र में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की कई घटनाएं हुई। घटनाओं के संबंध में आरपीएफ ने मुकदमा दर्ज किया था। छानबीन में पत्थरबाजी का एक आरोपित पवन कुमार साहनी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि उसका साथी इशहाकचक (भागलपुर बिहार) का मो. हुसैन उर्फ शाहिद हत्थे नहीं चढ़ पा रहा था।

एटीएस जुटी तो पता चला कि मो. हुसैन चंदौली जिले के पड़ाव अंतर्गत चौरहट में किराये का कमरा लेकर रहता है। एटीएस उसे उठाकर लाई और पूछताछ की तो उसने ट्रेन पर पत्थर मारने की घटना करना स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे रेलवे सुरक्षा बल, व्यासनगर के सुपुर्द कर दिया गया।

News Category