मासिक शिवरात्रि का खास महत्व है। हर माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मासिक शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस दिन महेदव की पूजा-अर्चना और व्रत करने का विधान है। साथ ही व्रत पारण करने के बाद विशेष चीजों का दान जरूर करना चाहिए। इन कार्यों को करने से जातक को करियर में सफलता प्राप्त होती है।
मासिक शिवरात्रि की तिथि भगवान शिव और मां पार्वती की कृपा प्राप्त करने के लिए उत्तम मानी गई है। मान्यता है कि इस शुभ अवसर पर महादेव की विधानपूर्वक उपासना करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस दिन विशेष उपाय करने से मंगल दोष दूर होता है और मनचाहा वर मिलता है। आइए जानते हैं मासिक शिवरात्रि के उपाय।
- मासिक शिवरात्रि शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, आश्विन माह के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि 30 सितंबर 2024, प्रातः 06 बजकर 36 मिनट पर हो शुरू हो रही है। साथ ही इस तिथि का समापन 01 अक्टूबर को सुबह 09 बजकर 09 मिनट पर होने जा रहा है। ऐसे में मासिक शिवरात्रि का व्रत सोमवार, 30 सितंबर को किया जाएगा। मासिक शिवरात्रि की पूजा रात में करने का विधान है। इसलिए इस दिन पर शिव जी की पूजा का मुहूर्त ये रहने वाला है -
मासिक शिवरात्रि पूजा मुहूर्त - रात्रि 11 बजकर 52 से 12 बजकर 40 मिनट तक
मासिक शिवरात्रि के उपाय
- यदि आप मंगल दोष की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो मासिक शिवरात्रि पर शिव जी की विधिपूर्वक पूजा करें। साथ ही गंगाजल में लाल चंदन, लाल फूल और गुड़ डालकर शिवलिंग का अभिषेक करें। इस दौरान ‘ॐ नमो भगवते रुद्राय नम:’ करें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से मंगल दोष से छुटकारा मिलता है और जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
- मनचाहा वर पाने के लिए मासिक शिवरात्रि का दिन शुभ माना जाता है। इस दिन गंगाजल में शहद मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें। इस दौरान महादेव से मनचाहा वर पाने के लिए प्रार्थना करें। इस टोटके को करने से जातक को मनचाहा वर मिलता है और जल्द विवाह के योग बनते हैं।
- इसके अलावा वैवाहिक जीवन की परेशानियों को दूर करने के लिए मासिक शिवरात्रि पर किया उपाय बेहद फलदायी साबित होता है। मासिक शिवरात्रि पर भगवान शिव और मां पार्वती की सच्चे मन से उपासना करें। वैवाहिक जीवन की सभी समस्या दूर होती है और पति-पत्नी के रिश्ते में मधुरता आती है।
- Log in to post comments