Skip to main content

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी की आराधना करने से साधक के जीवन के सभी डर व चिंताए दूर होती हैं। साथ ही यह भी माना जाता है कि हनुमान जी के नाराज होने पर व्यक्ति को कुछ संकेत मिलने लगते हैं। चलिए जानते हैं कि ऐसी स्थिति से बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

हम सभी हनुमान जी को राम भक्त के रूप में जानते हैं। ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी के प्रसन्न होने पर व्यक्ति को जीवन में सफलता और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। लेकिन अगर वहीं, हनुमान जी आपसे नाराज हो जाएं, तो जीवन में कई तरीके समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है। तो चलिए जानते हैं कि ऐसी स्थिति से बचने के लिए किन गलितयों को नहीं करना चाहिए।

मिलता है ये संकेत

यदि आपको सपने में कोई बंदर क्रोध में दिखाई देता है या सपने में बहुत सारे बंदर उछल-कूद करते हुए दिखाई देते हैं, तो इसका अर्थ यह माना जाता है कि हनुमान जी आपसे नाराज हैं। जिसके कई सारे कारण हो सकते हैं।

व्रत में न करें ये काम

यदि आप मंगलवार का व्रत रखते हैं, तो इस दिन भूलकर भी साधारण नमक का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे हनुमान जी आपसे रुष्ट हो सकते हैं। इसी के साथ हनुमान जी को दूध से बनी मिठाई का भोग लगाना भी शुभ नहीं माना जाता। इसी के साथ मंगलवार के दिन जाने-अनजाने में किए गई गलतियों या फिर मांस-मदिरा का सेवन करने से भी आपको हनुमान जी की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। 

इन बातों का रखें ध्यान

मंगलवार के दिन किसी को उधार भी नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से हनुमान जी आपसे नाराज हो सकते हैं और जीवन में कई तरह की समस्याएं बढ़ने लगत हैं। इसी के साथ हनुमान चालीसा पढ़ते समय भी नियमों व स्वच्छता का विशेष रूप से ध्यान रखन चाहिए। वरना यह भी हनुमान जी की नाराजगी का कारण बन सकता है।

 

News Category