सभी पैसेंजर ट्रेनें दूसरे प्लेटफॉर्म से आएंगी-जाएंगी। रेलवे विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। इसके अलावा मुजफ्फरपुर जंक्शन के किस प्लेटफॉर्म पर ट्रेनें रुकेंगी इसको लेकर भी जानकारी दी गई है।
मुजफ्फरपुर। जंक्शन पर हो रहे विश्वस्तीय कार्य के दौरान सात और आठ नंबर प्लेटफार्म का भी विस्तार किया जाएगा। इसके साथ वहां कंबाइंड टर्मिनल से चार-पांच नंबर प्लेटफार्म तक फुटओवर ब्रिज बनना है। इसके लिए 61 दिनों का ब्लॉक लिया गया है।
सात और आठ नंबर दोनों प्लेटफार्म सोमवार की रात 11 बजे से पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं। एफओबी निर्माण को लेकर पायलिंग का काम शुरू हो गया। रेल भूमि विकास प्राधिकरण के अधिकारी ने सोमवार से ही दोनों प्लेटफार्मों को बंद करने की अनुमति मंडल रेल प्रबंधक से मांगी थी।
उसके बाद उनको यह आदेश दे दिया गया है। इन दोनों प्लेटफार्मों से चलने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनें एक और छह नंबर प्लेटफार्म से आएगी-जाएगी।
दोनों प्लेटफार्मों का ब्लाक 26-27 से शुरू होने वाली थी, लेकिन कार्य में तेजी को देख दो दिनों पहले से ही कार्य करने तथा दोनों प्लेटफार्मों को बंद करने की अनुमति दे दी गई है। दोनों प्लेटफार्मों से शेड, लाइट एवं अन्य सामग्रियों को हटाने के लिए 11 सितंबर से ही दो-दो घंटे का ब्लाक शुरू हो गया था
इन सभी ट्रेनों के बदले प्लेटफार्म
- 05260/05261(नरकटियागंज -मुजफ्फरपुर -नरकटियागंज ) प्लेटफार्म नंबर एक से खुलेगी।
- 05595/05596(समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर डेमू) छह नंबर प्लेटफार्म से आएगी जाएगी।
- 05266/05265(पाटलिपुत्र- दरभंगा -पाटलिपुत्र मेमू ) भी छह नंबर प्लेटफार्म से ही खुलेगी।
- 15556(बापूधाम मोतिहारी पाटलिपुत्र इंटरसिटी ) प्लेटफार्म नंबर एक से खुलेगी।
- 05288/05257 (रक्सौल -मुजफ्फरपुर -नरकटियागंज ) प्लेटफार्म नंबर एक से खुलेगी।
- 15216/05287(नरकटियागंज -मुजफ्फरपुर -रक्सौल) छह नंबर प्लेटफार्म से आएगी और जाएगी।
- Log in to post comments