Skip to main content

MP Plane Crash: MP के गुना में विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट घायल

मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक हवाई पट्टी पर एक प्राइवेट विमानन अकादमी का एक प्रशिक्षण विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में दो पायलट घायल हो गए। गुना कैंट पुलिस थाने के प्रभारी दिलीप राजोरिया ने बताया कि दो सीट वाला सेसना 152 विमान दोपहर करीब डेढ़ बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ऐसी आशंका है कि इंजन में खराबी के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

 गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक हवाई पट्टी पर एक प्राइवेट विमानन अकादमी का एक प्रशिक्षण विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में दो पायलट घायल हो गए।

गुना कैंट पुलिस थाने के प्रभारी दिलीप राजोरिया ने बताया कि दो सीट वाला सेसना 152 विमान दोपहर करीब डेढ़ बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ऐसी आशंका है कि इंजन में खराबी के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना से पहले उसने करीब 40 मिनट तक उड़ान भरी थी।

खतरे से बाहर हैं दोनों पायलट

उन्होंने बताया कि विमान में सवार दो पायलट को चोटें आयी हैं, लेकिन वे खतरे से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि दोनों पायलट को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि यह विमान जांच और रखरखाव के लिए कुछ दिन पहले यहां लाया गया था।

इमरजेंसी लैंडिंग कर रहा था विमान

दरअसल, एयरक्राफ्ट तकनीकी खराबी के चलते गुना हवाई पट्टी पर इमरजेंसी लैंडिंग कर रहा था तभी दुर्घटना हो गई। यह विमान पहले सागर से नीमच गया था, जहां से वापस सागर जा रहा था, तभी गुना में प्रशिक्षु पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन ली। मगर, एयरक्राफ्ट रन-वे से बाहर निकलकर पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया।

News Category