Skip to main content

Image removed.Image removed.

Chinese journalist imprisonment चीन में महिला अधिकारों की बात करने वाली पत्रकार को 5 साल की सजा सुनाई गई है। पत्रकार पर मी टू आंदोलन को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया था। उन्हें और एक अन्य एक्टिविस्ट को करीब तीन साल पहले हिरासत में लिया गया था। पत्रकार हुआंग जुएकिन पर 14000 डालर का जुर्माना भी लगाया गया है।

चीनी पत्रकार को 5 साल की सजा

  1.  
  2.  चीन में महिला अधिकारों की बात करने वाली पत्रकार को पांच वर्ष जेल की सजा सुनाई गई है। उनपर मी टू आंदोलन को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया था। उन्हें और एक अन्य एक्टिविस्ट को करीब तीन साल पहले हिरासत में लिया गया था।

14000 डालर का जुर्माना भी लगाया

हुआंग जुएकिन पर 14000 डालर का जुर्माना भी लगाया गया है। हुआंग और वांग जियानबिंग को सुनाई गई सजा अधिकारों की बात करने वालों पर की गई ताजा कार्रवाई का हिस्सा है। एक स्वतंत्र पत्रकार के रूप में काम करते हुए हुआंग ने 2018 में चीन के पहले मी टू मामले को उजागर करने में मदद की थी।