Skip to main content

 

Maharashtra Politics आरएसएस से जुड़ी पत्रिका में की गई भाजपा-एनसीपी गठबंधन की आलोचना के सवाल को अजित पवार टालते हुए नजर आए। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि उनका ध्यान विकास और महाराष्ट्र में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव पर है। लेख में महाराष्ट्र में हुए एनडीए गठबंधन की आलोचना की गई थी जिसमें एनसीपी और शिव सेना शिंदे गुट शामिल हैं।

Image removed.अजित पवार ने कहा कि उनका फोकस विकास और चुनाव पर है।

 आरएसएस से जुड़ी पत्रिका में की गई भाजपा-एनसीपी गठबंधन की आलोचना के सवाल को अजित पवार टालते हुए नजर आए। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि उनका ध्यान विकास और महाराष्ट्र में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव पर है।

गौरतलब है कि आरएसएस के करीबी माने जाने वाले साप्ताहिक ऑर्गनाइजर में लिखे गए एक लेख में लोकसभा चुनाव परिणामों का विश्लेषण किया गया था, जिसमें "अति आत्मविश्वास" को कमजोर प्रदर्शन का कारण माना गया था और भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए इसे 'रिएलिटी चेक' बताया गया था।