NEET 2024 नीट परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों पर कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है। अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने परीक्षा में धांधली और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए इसे व्यापम 2.0 बताया है। साथ ही मामले की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जांच की मांग की और कहा कि यह लाखों युवा छात्रों के भविष्य का सवाल है।
मल्लिकार्जुन खरगे ने परीक्षा में घोटाले का आरोप लगाते हुए इसे व्यापम 2.0 बताया है। (File Image)
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नीट परीक्षा के मुद्दे पर सरकार पर जबरदस्त हमला बोला है। खरगे ने परीक्षा में घोटाले का आरोप लगाते हुए इसे व्यापम 2.0 बताया है। साथ ही उन्होंने इस मामले पर पीएम मोदी की चुप्पी पर भी सवाल उठाए।
कांग्रेस अध्यक्ष ने मामले की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जांच की मांग की और कहा कि यह लाखों युवा छात्रों के भविष्य का सवाल है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि सरकार ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के माध्यम से नीट घोटाले को कवर करना शुरू कर दिया है।
- Log in to post comments