पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की सब्सीडियरी सेंट्रल ट्रांसमिशन यूटिलिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में इलेक्ट्रिकल सिविल कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स में कुल 435 इंजीनियर ट्रेनी की भर्ती का विज्ञापन 12 जून को जारी किया गया और इसके साथ आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 4 जुलाई 2024 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं
PGCIL Recruitment 2024: आवेदन आधिकारिक वेबसाइट, careers.powergrid.in पर करें।
नई दिल्ली। केंद्रीय पीएसयू में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत सरकार के सार्वजिनक क्षेत्र के उद्यमों में से एक पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने अपनी सब्सीडियरी कंपनी सेंट्रल ट्रांसमिशन यूटिलिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (CTUIL) में 400 से अधिक इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। कंपनी द्वारा 12 जून को जारी विज्ञापन (सं.CC/08/2023 dtd 26.09.202) के अनुसार इलेक्ट्रिकल, सिविल, कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स में कुल 435 इंजीनियर ट्रेनी की भर्ती की जानी है।
PGCIL Recruitment 2024: आवेदन प्रक्रिया शुरू, आखिरी तारीख 4 जुलाई
ऐसे में जो उम्मीदवार PGCIL द्वारा CTUIL के लिए विज्ञापित विभिन्न ब्रांच में इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे कंपनी की भर्ती आधिकारिक वेबसाइट, careers.powergrid.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया विज्ञापन जारी होने के साथ ही शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 4 जुलाई 2024 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।
- Log in to post comments