Hector के पेट्रोल वर्जन की कीमतों में 16000-20000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है जबकि डीजल वेरिएंट अब 18000-22000 रुपये तक महंगे हो गए हैं। हेक्टर प्लस की बात करें तो इसकी कीमत में पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट पर 20000-23000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोल-ऑटोमैटिक वेरिएंट 24000-25000 रुपये तक महंगे हुए हैं जबकि डीजल वेरिएंट 20000-30000 रुपये तक महंगे हो गए हैं।
MG ने Hector और Hector Plus को महंगा कर दिया है।
नई दिल्ली। MG Motor India ने अपनी हेक्टर और हेक्टर प्लस एसयूवी की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी की है। दोनों के टॉप मॉडल महंगे किए गए हैं। MG Hector अब 22,000 रुपये तक महंगी हो गई है, जबकि Hector Plus अब 30,000 रुपये तक महंगी हो गई है। कीमत में बढ़ोतरी वेरिएंट और इंजन विकल्प के आधार पर अलग-अलग है। आइए, डिटेल से जान लेते हैं।
MG Hector के अपडेटेड प्राइस
खास बात यह है कि एंट्री-लेवल MG Hector Style की कीमत पेट्रोल पर 13.99 लाख रुपये और डीजल पर 17.30 लाख रुपये है। हालांकि, अन्य सभी वेरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल वर्जन की कीमतों में 16,000-20,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जबकि डीजल वेरिएंट अब 18,000-22,000 रुपये तक महंगे हो गए हैं। MG Motor ने इस साल की शुरुआत में Hector की कीमतों में 1 लाख रुपये की कटौती की थी।
- Log in to post comments