Jam in Mussoorie मैदानी राज्यों में बढ़ती गर्मी और स्कूलों की छुट्टियों के चलते पर्यटक उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं। यहां स्थिति सप्ताहांत पर और भी गंभीर हो जाती है क्योंकि मसूरी में वाहनों की पार्किंग क्षमता महज 2000 है। सप्ताहांत में यहां कई बार 3000 से अधिक वाहन पहुंच जाते हैं। जाम को दूर करने के लिए कई योजनाएं बनाई गईं लेकिन स्थिति आज भी वैसी ही है।
Jam in Mussoorie: मसूरी में 250 होटल व 700 होम स्टे, वाहनों को पार्क करने के लिए सीमित जगह
देहरादून: Jam in Mussoorie: मैदानी राज्यों में बढ़ती गर्मी और स्कूलों की छुट्टियों के चलते पर्यटक उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं। इनमें से अधिकतर पर्यटक मसूरी और उसके आसपास के पर्यटक स्थलों का रुख करते हैं, जिसके कारण यहां जाम की स्थिति बन रही है।
यह स्थिति सप्ताहांत पर और भी गंभीर हो जाती है, क्योंकि मसूरी में वाहनों की पार्किंग क्षमता महज 2,000 है। सप्ताहांत में यहां कई बार 3,000 से अधिक वाहन पहुंच जाते हैं। यदि एक भी वाहन रास्ते में खराब हो जाता है तो पीछे कई किलोमीटर तक जाम लग जाता है। इसके अलावा मसूरी में 250 होटल व 700 होम स्टे हैं। इनमें भी वाहनों को पार्क करने के लिए सीमित जगह है, कई में तो पार्किंग ही नहीं है।
- Log in to post comments