Skip to main content

 

 

AFCAT 2 2024: 

भारतीय वायु सेना की ओर से Air Force Common Admission Test- AFCAT 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जो 28 जून 2024 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी इस एग्जाम की तैयारियों में लगे थे वे तय तिथियों में आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से कुल 204 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंग

Image removed.AFCAT 2 2024 के लिए यहां से करें अप्

, नई दिल्ली। एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (Air Force Common Admission Test- AFCAT) 2024 के लिए भारतीय वायु सेना की ओर से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गईहै। जो भी अभ्यर्थी भारतीय वायु सेना में शामिल होने का सपना देख रहे हैं और और इसके लिए योग्यता रखते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिशयल वेबसाइट afcat.cdac.in/AFCAT पर उपलब्ध करवाया गया है जहां स आप तय तिथियों में फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा आप इस पेज पर दिए लिंक से भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 28 जून तय की गई है

कौन कर सकता है आवेदन

एफकैट 2 2024 एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का फिजिक्स एवं मैथमेटिक्स विषयों से 10+2 उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी ने 12वीं के साथ ही किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएशन/ बीई/ बीटेक उत्तीर्ण किया 

इसके अलावा ग्राउंड ड्यूटी पदों पर आवेद के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और 26 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एनसीसी स्पेशल एंट्री वाले उम्मीदवारों के लिए कम से कम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के अनुसार की जाएगी।

कैसे करें आवेदन

  • एफकैट 2 2024 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले afcat.cdac.in/AFCAT पर जाएं।
  • इसके बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर पॉप अप में भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक (click here) पर क्लिक करना होगा।
  • अब नए पेज पर आपको पहले रजिस्टर हियर लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
  • अंत में हस्ताक्षर, फोटोग्राफ एवं निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट कर दें।

News Category