Skip to main content

 

शराब की दुकान खोलने पर महिलाओं ने हंगामा किया। उन्होंने दुकान बंद नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

बड़ेथी में शराब की उप दुकान खुलने पर बड़ेथी गांव की महिलाओं ने हंगामा किया। उन्होंने शराब की बजाए क्षेत्र में सुविधायुक्त अस्पताल या रोजगार के लिए फैक्ट्री खोलने की मांग उठाई। साथ ही शराब की दुकान बंद नहीं किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

रविवार को जैसे ही बड़ेथी गांव में शराब की उप दुकानें खुलने की भनक महिलाओं को लगी, तो महिला मंगल दल, युवक मंगल दल से जुड़ी महिलाएं बड़ी संख्या में शराब की दुकान के बाहर एकत्रित हो गई। उन्होंने बड़ेथी बाजार में शराब की दुकान खोले जाने पर हंंगामा किया। महिलाओं ने कहा कि समाज में बढ़ते शराब के प्रचलन के चलते महिलाओं को प्रताड़ना झेलनी पड़ती है। शराब से परिवार के परिवार टूट रहे हैं। गृहस्थी जीवन भी तनावपूर्ण होता जा रहा है।

फैक्ट्री खोलने की मांग
वहीं शराब के बढ़ते प्रचलन से युवा पीढ़ी बरबाद होती जा ही है। शराब सेवन के बढ़ते प्रचलन के चलते शादी विवाह से लेकर छोटे-छोटे मांगलिक कार्यों में भी शराब परोसी जाने लगी है। सूचना पर पहुंची धरासू पुलिस ने महिलाओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे शराब की दुकान बंद करवाने की मांग पर अड़ी रही। महिलाओं ने शराब की दुकान बंद कर यहां सुविधायुक्त अस्पताल खोलने, युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए फैक्ट्री खोलने की मांग उठाई। 

दिबदरी में शराब की दुकान खोलने का विरोध
मंदिर समिति के अध्यक्ष जगदीश बहुगुणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नौठा कौथिग आयोजन पर हुए आय व्यय को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान अंग्रेजी शराब की दुकान का पुरजोर विरोध किया गया। कहा गया कि जल्द मामले में महिलाओं और अन्य ग्रामीणों की बैठक कर विरोध तेज किया जाएगा। 

News Category

Place