करण अर्जुन फिल्म को सिनेमाघरों में एक बार फिर रिलीज किया जा रहा है। 22 नवंबर से दर्शक फिल्म को बड़े पर्दे पर देख पाएंगे। इस बीच फिल्म से जुड़े कई रोचक किस्से सुनने को मिल रहे हैं। फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने खुलासा किया है कि ऋतिक रोशन फिल्म के सेट पर कई बार बीमार पड़ जाते थे। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा किस्सा।
राकेश रोशन की निर्देशित करण अर्जुन फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई थी। सिनेमाघरों से लेकर टीवी पर शाह रुख-सलमान स्टारर फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। अब 22 नवंबर को थिएटर में री-रिलीज किया जाएगा। यही वजह है कि फिल्म की कास्ट और डायरेक्टर राकेश रोशन लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। ऋतिक रोशन ने इस फिल्म में सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया था
बॉलीवुड में यह बहस खूब चलती है कि स्टार किड्स को उनके माता-पिता की सफलता का फायदा मिलता है। साथ ही, किसी भी प्रोजेक्ट में काम करने पर उन्हें अन्य कलाकारों की तुलना में ज्यादा सुविधाएं मिलती हैं। हालांकि, करण अर्जुन फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन ने खुलासा किया कि उनके बेटे ऋतिक को पिता की फिल्म में काम करने के दौरान किसी तरह की खास सुविधाएं नहीं दी गईं।
ऋतिक को सेट पर नहीं मिलता था स्पेशल ट्रीटमेंट
करण अर्जुन फिल्म से जुड़े कई रोचक किस्से पॉपुलर डारेक्टर राकेश रोशन ने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में सुनाए हैं। उन्होंने खुलासा किया कि ऋतिक को भी फिल्म के सेट पर किसी तरह का विशेष ट्रीटमेंट नहीं दिया गया। वह अन्य स्टार कास्ट और टीम के साथ ही मौजूद रहते थे। वहीं, आउटडोर शूटिंग के दौरान भी वह क्रू यूनिट के साथ रहते थे। गौर करने की बात है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान ऋतिक रोशन कई बार बीमार भी पड़ गए थे।
फिल्म के सेट पर ऋतिक की तबीयत होती थी खराब
फिल्म निर्माता और निर्देशक राकेश रोशन ने एक किस्सा याद करते हुए कहा, ‘मैं अपनी कार से फिल्म के सेट पर हमेशा जाता था, लेकिन ऋतिक बस से जाता था। मैं उसे कभी अपने साथ ले जाना पसंद नहीं करता था। मैं चाहता था कि वह उस जीवन को भी अच्छे से देखें। जब हम फिल्म की आउटडोर शूटिंग के लिए जाते थे तो ऋतिक स्टार्स के साथ नहीं, यूनिट के लोगों के साथ ठहरता था।’
राकेश रोशन ने आगे बताया कि ‘चार आदमी कमरे में थे और ऋतिक उनके साथ रूम शेयर करता था। उनके साथ डिनर करना, जिससे कई बार उसका पेट भी खराब हो जाता था। चार से पांच साल तक मैंने उसके साथ ऐसा किया। इससे उन्हें कैमरे के पीछे की दुनिया को जानने का मौका मिला। राकेश रोशन ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, इन सब बातों का यह फायदा हुआ कि ऋतिक किसी भी फिल्म की शूटिंग में देरी से नहीं पहुंचता है।’
इस फिल्म से शुरू हुआ था ऋतिक का फिल्मी सफर
अभिनेता ऋतिक रोशन ने बतौर एक्टर कहो ना प्यार है फिल्म से करियर की शुरुआत की। इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी उनके पिता राकेश रोशन ने निभाई थी। इसके बाद उन्होंने अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों में काम किया। अब आने वाले समय में ऋतिक को वॉर 2 और कृष 4 जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स में देखा जाएगा।
- Log in to post comments