Vinfast vehicles India वियतनाम की इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली Vinfast भारत में एंट्री मारने की तैयारी कर रही है। विनफास्ट साल 2025 में होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में अपनी एक दर्जन गाड़ियों को पेश कर सकती है जिसमें कार और बाइक दोनों शामिल हो सकती है। कंपनी ने वियतनाम में अक्टूबर 2024 में 11000 से ज्यादा ईवी की डिलीवरी की है।
वियतनाम की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बनाने वाली कंपनी Vinfast भारतीय बाजार में प्रवेश करने की तैयारी कर रही है। यह अपनी एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को भारत में ला सकता है, जिसमें कार, बाइक से लेकर स्कूटर तक शामिल हो सकते हैं। इसमें इनकी सभी फ्लैगशिप 6-7-8-9 शामिल रह सकती है। Vinfast अपनी इन गाड़ियों को साल 2025 में होने जा रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश कर सकती है। भारत में विनफास्ट एंट्री करने के साथ ही दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऑटो उद्योग में प्रभाव डाल सकता है। वहीं, इसने अपने घरेलू मार्केट वियतनाम में मजबूत पकड़ भी बना ली है।
वियतनाम में बनाई मजबूत पकड़
ऑटोमेकर Vinfast ने अपने घरेलू बाजार में मजबूत पकड़ बनाई है। कंपनी ने अकेले अक्टूबर महीने में 11,000 से ज्यादा ईवी की डिलीवरी की है। वहीं, साल 2024 में अभी तक 51,000 से अधिक गाड़ियों की डिलीवरी कर चुकी है। इतनी बड़ी संख्या में गाड़ियों की डिलीवरी को लेकर विनफास्ट के लिए भारत विस्तार के लिए एक बेहतर मंच तैयार किया है। कंपनी का पहला शोकेस 2025 की शुरुआत में भारत मोबिलिटी शो में होने की उम्मीद है।
तमिलनाडु में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट
ईवी मेकर कंपनी VinFast ने तमिलनाडु में अपना पहला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में काम भी शुरू कर दिया है। इसमें कंपनी पहले पांच सालों के लिए 500 मिलियन डॉलर यानी 4160 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमिलनाडु के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में 1,50,000 वाहनों को एक साल में तैयार करने की कैपेसिटी के साथ तैयार किया गया है। वहीं, इसे फर्स्ट क्लास ईवी प्रोडक्शन हब के रूप में भी स्थापित किया गया है। कंपनी अपने वियतनाम प्लांट में 2,50,000 गाड़ियों का निर्माण करती है।
VinFast की अक्टूबर 2024 में बिक्र
अक्टूबर 2024 में VinFast की बिक्री में उछाल इसके VF 3 और VF 5 की बढ़ती मांग के चलते देखने के लिए मिला है। इन दोनों मॉडलों की बिक्री क्रमश करीब 5,000 और 2,600 से ज्यादा गाड़ियों की डिलीवरी हुई है। सितंबर की तुलना में गाड़ियों की बिक्री में 21% की बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है, जो वियतनाम में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लेकर लोगों के मजबूत रुझान को दिखाता है।
टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हो चुकी Vinfast VF e34
भारत में विनफास्ट ने अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की टेस्टिंग भी शुरू कर चुकी है। जिसमें से Vinfast VF e34 को भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा भी जा चुका है। इसमें ADAS से लेकर और भी कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स देखने के लिए मिल सकते हैं। इसे भी कंपनी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश कर सकती है
- Log in to post comments