Toyota की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से हाल में ही तीन कारों के Limited Edition को लॉन्च किया गया है। किन कारों के नए एडिशन को लॉन्च किया गया है। इनमें किस तरह का फायदा ग्राहकों को दिया जाएगा। कब तक इनको ऑफर किया जाएगा। आइए जानते हैं।
जापान की वाहन निर्माता Toyota की ओर से भारतीय बाजार में हैचबैक से लेकर एसयूवी सेगमेंट तक के वाहनों को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से हाल में ही तीन कारों के Limited Edition लॉन्च किए गए हैं। इन एडिशंस को किन कारों में ऑफर किया गया है। इनको खरीदने पर ग्राहकों को किस तरह का फायदा मिल सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
लॉन्च हुए Limited Edition
टोयोटा की ओर से अपनी तीन कारों के Limited Edition को लॉन्च कर दिया है। इन एडिशंस को हैचबैक सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Toyota Glanza और SUV सेगमेंट में मिलने वाली Toyota Urban Taisor के साथ ही Toyota Urban Cruiser Hyryder में दिया गया है।
Toyota Glazna में मिलेंगे ये फायदे
कंपनी की ओर से लिमिटेड एडिशन ग्लैंजा में 17381 रुपये के फायदों को दिया है। इसके सभी वेरिएंट्स में इसका फायदा लिया जा सकता है। टोयोटा से मिली जानकारी के मुताबिक इस स्कीम के तहत नौ एक्सेसरीज (Toyota Cars With Free Accessories) को ऑफर किया गया है। जिसमें 3D Floormats के अलावा Premium Door Visors, Lower Grill Garnish, ORVM Garnish Chrome, Rear Lamp Garnish Chrome, Front Bumper Garnish, Fender Garnish Chrome, Bumper Corner Protector, Rear Bumper Garnish Chrome शामिल हैं।
Toyota Urban Cruiser Taisor खरीदने पर होगा यह फायदा
टोयोटा की ओर से Taisor को एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस एसयूवी को खरीदने पर कंपनी की ओर से 17931 रुपये की टोयोटा एक्सेसरीज को दिया जा रहा है। जिसमें All-Weather 3D Mats के साथ ही 3D Boot Mat, Headlamp Garnish, Front Grille Garnish, Body Cover, Illuminated Door Sill Guard, Rear Bumper Corner, Garnish (Black Gloss and Red), Roof End Spoiler, Extender (Black Gloss and Red) ,Front Bumper Garnish (Black Gloss and Red) को शामिल किया गया है।
Toyota Urban Cruiser Hyryder पर होगा सबसे ज्यादा फायदा
टोयोटा की ओर से मिड साइज एसयूवी के तौर पर Urban Cruiser Hyryder की बिक्री की जाती है। अगर इस गाड़ी को आप खरीद (Toyota Limited Edition Cars ) रहे हैं तो कंपनी इसके Neo Drive के S,G और V वेरिएंट के साथ ही हाइब्रिड के G और V वेरिएंट पर 50817 रुपये तक की एक्सेसरीज को दे रही है। जिसमें Mudflap, Door Visor Premium, All-Weather 3D Floormats, Front Bumper Garnish, Rear Bumper Garnish, Head Lamp Garnish, Hood Emblem, Body Cladding, Fender Garnish, Read Door Lid Garnish, Leg Room Lamp, Digital Video Recorder, Door Chrome Handle को दिया जा रहा है।
होगी एक लाख रुपये तक की बचत
लिमिटेड एडिशन के अलावा भी कंपनी की ओर से अपनी तीन कारों पर एक लाख रुपये से ज्यादा की बचत का मौका भी दिया जा रहा है। इनमें Toyota Glanza, Urban Cruiser Taisor & Rumion (Except CNG models) भी शामिल हैं। यह ऑफर कंपनी की ओर से 31 दिसंबर 2024 तक दिया जा रहा है। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि किस तरह से एक लाख रुपये से ज्यादा तक इन कारों पर बचाए जा सकते हैं।
- Log in to post comments