Skip to main content

मुख्यमंत्री का काफिला गुजरने से पहले गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड पर युवकों ने कार से जमकर स्टंटबाजी की। इतना ही नहीं युवकों ने इस दौरान आतिशबाजी भी की। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पांच युवकों को दबोच लिया। पुलिस ने युवकों के पास से दो मॉडिफाइड जीप दो एसयूवी और एक स्विफ्ट कार जब्त कर ली।

साहिबाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के वसुंधरा में एलिवेटेड रोड पर रविवार रात को सीएम योगी का काफिला गुजरने से पहले बरात में जा रहे युवकों ने कार रोक कर स्टंट किया। कार के ऊपर रखकर आतिशबाजी भी की।

पुलिस ने मौके से 5 आरोपी गिरफ्तार

वहीं, पुलिस ने इस मामले में दो मॉडिफाइड जीप, दो एसयूवी और एक स्विफ्ट कार कब्जे में लेकर पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

सीएम योगी के रूट पर तैनात किया गया था पुलिस बल

जानकारी के मुताबिक, रविवार रात को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला दिल्ली से हिंडन एयरफोर्स पहुंचना था। सीएम योगी के रूट पर पुलिस बल तैनात किया गया था। इससे कुछ देर पहले कई कारों में सवार होकर बराती दिल्ली से गाजीपुर की ओर से राजनगर एक्सटेंशन जाने वाले रूट पर इंदिरापुरम कोतवाली के वसुंधरा चौकी क्षेत्र में पहुंचे।

युवकों ने रोड पर जमकर की स्टंटबाजी

इस दौरान युवाओं ने बीच रोड पर कार रोक दी। कार की छत पर स्काई शॉर्ट की पेटी रखकर आग लगा दी। कार चलाकर आतिशबाजी करने लगे। बरातियों में शामिल स्कॉर्पियो कार की खिड़की खोलकर युवक उस पर बैठकर स्टंटबाजी करने लगे।

स्टंटबाजी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल

वहीं, इससे पीछे आ रहा यातायात पूरी तरह से जाम हो गया। इसका वीडियो भी बनाया गया। ड्यूटी चेक कर रहे अधिकारी और अन्य पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर कार सवारों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपित खोड़ा के लोकप्रिय विहार का आसिफ, वसीम, मायचा दादरी का अनुज, प्रेमनगर लोनी का नसीम, मौजपुर का मोहम्मद कैफ हैं।

खोड़ा से नंदग्राम जा रही थी बरात

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित कार सवार खोड़ा से नंदग्राम बरात में शामिल होने जा रहे थे। सभी बराती करीब 40 कारों से थे। पांच कार सवार स्टंट कर रहे थे। इससे एलिवेटेड रोड पर जाम लग गया। हादसे का खतरा बन गया। चौकी प्रभारी वसुंधरा की ओर से कार नंबरों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर सभी को गिरफ्तार किया गया

इस मामले को लेकर क्या बोले अधिकारी

एलिवेटेड रोड पर बरातियों ने आतिशबाजी कर रोड बाधित किया था। सभी पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। पांच कारें सीज कर दी गई हैं। -

News Category