Skip to main content

भारत ने UN परिसर की सुरक्षा पर जोर दिया है। ब्लू लाइन पर बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को लेकर विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है। MEA के मुताबिक नई दिल्ली स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं। विदेश मंत्रालय की ओर से आगे कहा गया है हम ब्लू लाइन पर बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को लेकर चिंतित हैं और सभी को UN बिल्डिंग की पवित्रता का सम्मान करना चाहिए।

भारत ने ब्लू लाइन पर बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को लेकर आज चिंता जताई है। दरअसल, दक्षिणी लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों के तीन अड्डों पर इजरायली सेना ने गोलीबारी की, जिस वजह से शांति सैनिक लेबनान में फंस गए। इसके मद्देनजर विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है।

MEA ने ब्लू लाइन एशिया के कुछ हिस्सों में सुरक्षा को लेकर चिंता जारी है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक,'नई दिल्ली स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए है। हम ब्लू लाइन पर बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को लेकर चिंतित हैं। हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं।'

'सैनिकों की सुरक्षा को लेकर उठाए सख्त कदम'

विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि, 'सभी को UN बिल्डिंग की पवित्रता का सम्मान करना चाहिए और UN शांति सैनिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए।' बयान में आगे आरोप लगाया गया है, 'पिछले दिनों में, हमने नकौरा और अन्य क्षेत्रों में इजरायल से लेबनान में घुसपैठ देखी है। इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) के सैनिक लेबनान में हिजबुल्लाह तत्वों के साथ भिड़ गए हैं।'

लेबनान को गोलान हाइट्स से अलग करती है ब्लू लाइन

बता दें कि 120 किलोमीटर की ब्लू लाइन संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता प्राप्त सीमांकन रेखा है जो दर्शाती है कि इजरायल ने दक्षिणी लेबनान से अपनी सेना वापस ले ली है। यह लेबनान को इजरायल और गोलान हाइट्स से अलग करती है, लेकिन यह आधिकारिक अंतरराष्ट्रीय सीमा नहीं है।

वहीं लेबनान में संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशन, 'लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल (यूएनआईएफआईएल) ने 10 अक्टूबर को एक बयान में कहा था कि 'ब्लू लाइन पर हालिया बढ़ोतरी दक्षिण लेबनान में कस्बों और गांवों के व्यापक विनाश का कारण बन रही है।'

हिजबुल्लाह इजरायल पर हमले की बना रहा योजना

वहीं हिजबुल्लाह इजरायल पर हमले की योजना बना रहा है। आपातकालीन तैयारी विभाग के प्रमुख ने बताया कि हिजबुल्लाह इजरायल के तीसरे सबसे बड़े शहर हाइफा पर कभी भी हमला कर सकता है।

इस बीच हजारों लोग पहले ही दक्षिणी लेबनान से भाग चुके हैं। यहां इजरायल की बमबारी सबसे ज्यादा है। इजरायली रक्षा बल हिजबुल्लाह के हथियारों के भंडार को नष्ट करने के लिए जमीनी अभियान भी चला रहा है। बता दें कि हाइफा इजरायल का तीसरा सबसे बड़ा शहर है। यहां तीन सौ हजार से ज्यादा लोग रहते हैं।

इजरायली हमलों में हिजबुल्लाह के 6 टॉप कमांडर ढेर

हाल ही में इजरायल ने हिजबुल्लाह पर हवाई हमले किए, हवाई हमलों में हिजबुल्लाह के 6 टॉप कमांडर ढेर हो गए। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, हमलों में अहमद हसन नाजल भी मारा गया, बिंट जेबिल क्षेत्र की जिम्मेदारी संभाले था और इजरायल पर हमले कर रहा था।

News Category