Skip to main content

मुइज्जू के साथ वार्ता के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने हमेशा मालदीव के लोगों की प्राथमिकताओं को प्रमुखता दी है। जब भी मालदीव संकट में होता है तो सबसे पहले भारत ही मदद करता है। उन्होंने बताया कि एसबीआई ने मालदीव को 10 करोड़ डॉलर के ट्रेजरी बिल्स के भुगतान के ज्यादा वक्त दिया है।

पिछले वर्ष भारत विरोधी अभियान चला कर मालदीव की सत्ता हासिल करने वाले राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू अब भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) करने, भारतीय यूपीआई को स्वीकार करने, भारत को नया कंसुलेट खोलने की इजाजत देने, भारत की मदद से अपनी रक्षा क्षमता को मजबूत करने, ढांचागत क्षेत्र में भारतीय निवेश को बढ़ावा देने को तैयार हैं।

भारतीय पर्यटकों को आमंत्रित

पहली बार भारत की आधिकारिक दौरे पर आये राष्ट्रपति मुइज्जू की सोमवार को पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक हुई और इसमें वह अपनी चीन समर्थक छवि से पूरी तरह से भिन्न दिखे। जिन-जिन मुद्दों पर वह भारत का विरोध करते रहे हैं, अब उन सभी क्षेत्रों में भारत के साथ सहयोग को वह बढ़ाने को तैयार हैं। वह भारत से ज्यादा पर्यटकों को आमंत्रित भी किया और पीएम मोदी को भी साथ ही वित्तीय संकट से जूझते उनके देश को उबारने के लिए भारतीय मदद की प्रशंसा भी की।

6400 करोड़ रुपये का पैकेज

मोदी और मुइज्जू की बैठक के दौरान दो घोषणाएं की गई, सहयोग की तीन नई शुरुआत हुई और कुल पांच समझौते पर हस्ताक्षर हुए। इसमें मालदीव के वित्तीय संकट को दूर करने के लिए कुल 6400 करोड़ रुपये का पैकेज को लेकर किया गया करेंसी स्वैप समझौता भी शामिल है। इस समझौते के तहत मालदीव की मुद्रा के बदले 40 करोड़ डॉलर और 3000 करोड़ रुपये भारतीय मुद्रा उपलब्ध कराई जाएगी। इस बेल आउट पैकेज से विदेशी मुद्रा संकट से जूझते मालदीव को भारी राहत मिलेगी।

मोदी-मुइज्जू वार्ता में फैसले

  • मुक्त व्यापार समझौते पर वार्ता शुरू करेंगे भारत-मालदीव
  • रुपे कार्ड चलेगा मालदीव में, यूपीए की भी होगी शुरुआत
  • रक्षा सहयोग बढ़ाने पर बनी सहमति: समुद्री सुरक्षा पर होगा खास जोर
  • दोनों देश एक दूसरे के यहां नये कंसुलेट खोलेंगे
  • मालदीव को भारतीय मदद से ढांचागत निर्माण का काम तेज होगा
  • भारत की मदद से तैयार नये रनवे की शुरुआत

भारत व मालदीव के बीच मुक्त व्यापार समझौते

श्रीलंका के बाद मालदीव दूसरा पड़ोसी देश है जिसे भारत ने वित्तीय संकट से उबारा है। राष्ट्रपति मुइज्जू ने इसके लिए खास तौर पर भारत सरकार को धन्यवाद किया है। भारत के साथ रक्षा सहयोग के खिलाफ झंडा बुलंद करने वाले मुंइज्जू ने पीएम मोदी के साथ मिल कर आर्थिक व समुद्री सुरक्षा साझेदारी का दृष्टि-पत्र जारी किया है जो दोनों देशों के बीच नये संबंधों का रोडमैप होगा। इसके तहत दोनो नेताओं ने घोषणा की है कि जल्द ही भारत व मालदीव के बीच मुक्त व्यापार समझौते को लेकर वार्ता शुरू की जाएगी। साथ ही विदेशी मुद्रा पर निर्भरता खत्म करते हुए दोनों देश आपसी मुद्रा में कारोबार को बढ़ावा द

नये रनवे का उद्घाटन

पीएम मोदी ने कहा कि हमने मालदीव में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए व्यापक सहयोग पर बात की है। हनीमाधु अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भारत की मदद से निर्मित नये रनवे का उद्घाटन किया है। ग्रेटर माले कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट को और तेज किया जाएगा। साथ ही थिलाफुसी में एक नये कमर्शियल पोर्ट के विकास में भी सहयोग दिया जाएगा। भारत की मदद से निर्मित 700 से ज्यादा सोशल आवासों की चाभी भी मालदीव को सौंपी गई है। मालदीव के 28 आइलैंड्स पर पानी और सीवरेज प्रोजेक्ट्स पूरे किये गए हैं। छह अन्य आइलैंड्स पर भी शीघ्र काम पूरा किया जायेगा।

रक्षा प्लेटफार्म व दूसरी सुविधाएं उपलब्ध

इन परियोजनाओं के अलावा मालदीव में रुपे कार्ड को स्वीकार करने की लॉन्चिंग भी हुई। पीएम मोदी ने बताया कि आने वाले समय में यूपीआई भी मालदीव में स्वीकार किया होगा। रक्षा व सुरक्षा सहयोग पर वार्ता सोमवार को दोनों नेताओं के बीच काफी विस्तार से उठा। भारत के कुछ सैन्यकर्मियों के मालदीव में उपस्थिति को राजनीतिक मुद्दा बनाने वाले मुइज्जू इस बात पर राजी हुए कि मालदीव की प्राथमिकताओं के हिसाब से भारत उसे रक्षा प्लेटफार्म व दूसरी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।

हिंद महासागर क्षेत्र में मिलकर काम

भारत मालदीव की सेना को राडार सिस्टम व दूसरे उपकरण भी देगा। जल-सर्वेक्षण से जुड़ी ट्रेनिंग व समुद्र निगरानी संबंधी क्षमता विस्तार में भी भारत मदद करेगा। पीएम मोदी का यह करना कि हम मालदीव नैशनल डिफेन्स फोर्सेस की ट्रैनिंग और क्षमता निर्माण में अपना सहयोग जारी रखेंगे। हिंद महासागर क्षेत्र में स्थिरता और समृद्धि के लिए हम मिलकर काम करेंगें।

News Category