चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर गाजा पट्टी में हो रही इजरायली बमबारी पर गहरी चिंता जताई है। ओवैसी ने इसको लेकर पीएम मोदी से भी खास अपील की और उन्हें ये युद्ध रुकवाने को कहा। इससे पहले भी वो संसद में जय फलस्तीन का नारा लगा चुके हैं जिसके चलते वो विवादों में घिर गए थे।
संसद में जय फलस्तीन का नारा लगाकर विवादों में आए AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर गाजा पट्टी में हो रही इजरायली बमबारी पर गहरी चिंता जताई है। ओवैसी ने इसको लेकर पीएम मोदी से भी खास अपील की और उन्हें ये युद्ध रुकवाने को कहा।
क्या बोले ओवैसी?
तेलंगाना के निजामाबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, 'मोदी जी आप नेतन्याहू को समझाओ और ये युद्ध रुकवाकर सीजफायर करवाओ, वहां 15 लाख फलस्तीनी लोग बेघर हो गए है। इसके बावजूद उनका हौंसला टूटा नहीं है, क्योंकि उस सरजमीं पर बरसे वाले मौत से नहीं डरते हैं।'
एक फलस्तीनी बच्चा भी पत्थर उठाकर...
ओवैसी ने इजरायली पीएम को भी संदेश देते हुए कहा कि उन्हें समझना चाहिए कि अगर गाजा में एक फलस्तीनी बच्चा भी रहा तो वो पत्थर उठाकर अल्लाह हू अकबर ही कहेगा।
गाजा में 41000 से ज्यादा फलस्तीनियों की गई जान
बता दें कि इजरायल की बमबारी में अब तक 41000 से ज्यादा फलस्तीनी लोगों की मौत हो चुकी है। इसके हजारों बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।
7 अक्टूबर को ही शुरू हुई थी लड़ाई
पिछले साल आज के ही दिन यानी 7 अक्टूबर को गाजा के आतंकी समूह हमास ने कई रॉकेट दागकर इजरायल पर हमला किया था। इसमें 1200 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। इसी के बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमास के कई ठिकानों को नष्ट कर दिया और गाजा को तबाह करके रख दिया।
- Log in to post comments