Skip to main content

एयर इंडिया का दिल्ली से लंदन जाने वाला विमान रविवार को डायवर्ट कर दिया गया है। इसके बाद विमान को रूट बदलकर डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में उतारा गया। इंरजेंसी के चलते विमान को डेनमार्क में उतारने का फैसला किया गया था। हालांकि थोड़ी देर बाद विमान को दोबारा से लंदन के लिए रवाना कर दिया गया। जानिए क्या थी पूरी घटना।

नई दिल्ली। एयर इंडिया की दिल्ली से लंदन जाने वाली फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी के कारण रविवार को कोपेनहेगन डायवर्ट किया गया। एयरलाइन के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को यह जानकारी दी

कोपेनहेगन (डेनमार्क) में बीमार महसूस कर रहे एक पुरुष यात्री को विमान से उतार दिया गया और उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। एयरलाइन के अधिकारी ने बताया कि बाद में फ्लाइट लंदन के लिए रवाना हो गई।

अधिकारी ने एजेंसी को बताया, 'कोपेनहेगन एयरपोर्ट पर हमारे ग्राउंड सहकर्मियों ने डायवर्जन के कारण सभी मेहमानों को होने वाली असुविधा को कम करने की पूरी कोशिश की।

 

News Category