जयशंकर हमेशा अपने कूटनीतिक जवाबों के लिए जाने जाते हैं। इस बार भी उनका एक जवाब काफी सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल विदेश मंत्री से एक कार्यक्रम में पूछा गया कि अगर उन्हें उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन और हंगरी और अमेरिका के व्यवसायी जॉर्ज सोरोस के साथ डिनर करने का मौका मिले तो वो किसके साथ करेंगे। जयशंकर ने इसका काफी मजेदार जवाब दिया।
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर हमेशा अपने कूटनीतिक जवाबों के लिए जाने जाते हैं। इस बार भी उनका एक जवाब काफी सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, विदेश मंत्री से एक कार्यक्रम में पूछा गया कि अगर उन्हें उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन और हंगरी और अमेरिका के व्यवसायी जॉर्ज सोरोस के साथ डिनर करने का मौका मिले तो वो किसके साथ करेंगे। जयशंकर ने इसका काफी मजेदार जवाब दिया।
जयशंकर के जवाब की हुई सराहना
जयशंकर ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में पीएम मोदी को वैश्विक लीडर बताया। जब उनसे पूछा गया कि वो किम जोंग या जॉर्ज सोरोस किसके साथ डिनर करना चाहेंगे, तो उन्होंने कहा कि अभी नवरात्रि चल रही है। मैं उपवास करना पसंद करूंगा। उनके जवाब पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई
हाजिरजवाबी की हुई तारीफ
सोशल मीडिया पर जयशंकर के इस इंटरव्यू का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने उनकी खूब सराहना की। एक यूजर ने कहा कि जयशंकर की हाजिरजवाबी का कोई तोड़ नहीं है।
- Log in to post comments