Skip to main content
  'जब दर्द हो इतने सीने में...', कर्मचारी ने विजिटिंग रजिस्टर में लिखी ये लाइन, प्रिंसिपल ने किया सस्पेंड

अंबाला शहर के एक शिक्षण संस्थान के एक कर्मचारी ने विजिटिंग रजिस्टर में लिखा था कि जब दर्द हो इतने सीने में तो क्या रखा है ऐसे जीने में...जाने क्यों लोग जीने नहीं दिया करते हैं। अचानक निरीक्षण करने पहुंचे प्रिंसिपल ने इसे ड्यूटी में लापरवाही बताते हुए कर्मी को सस्पेंड कर दिया। सस्पेंड होने से नाराज कर्मी ने प्रिंसिपल को आत्महत्या की चेतावनी दे दी।

अंबाला शहर। जब दर्द हो इतने सीने में तो क्या रखा है ऐसे जीने में...जाने क्यों लोग जीने नहीं दिया करते हैं। हम मोहब्बतें बहुत वो नफरतें किया करते हैं। जाने क्यों लोग जीने ही नहीं दिया करते हैं। शहर के एक शिक्षण संस्थान में कर्मी ने विजिटिंग रजिस्टर के साथ हाजिरी रजिस्टर में कुछ इसी तरह की बातों का जिक्र किया है।

संस्थान के औचक निरीक्षण के दौरान जब प्रिंसिपल की नजर इन दोनों रजिस्टर पर पड़ी तो उन्होंने कर्मी को बुलाया और जवाब मांगा तो कर्मी ने न केवल प्रिंसिपल बल्कि अपने वरिष्ठ कर्मचारियों के साथ भी कदाचार किया।

प्रिंसिपल ने कर दिया निलंबित

लिहाजा प्रिंसिपल ने कर्मी को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन से खफा कर्मी ने प्रिंसिपल और अपने अन्य वरिष्ठ साथियों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाते हुए आत्महत्या की चेतावनी दे डाली। मामला यहीं नहीं थमा। प्रिंसिपल ने इसपर भी तुरंत कार्रवाई करते हुए आत्महत्या करने की धमकी देने पर कर्मी के खिलाफ एसपी को शिकायत दे दी। हालांकि समाचार लिखे जाने तक इस मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।

ये लिखा...

कद्र करे न करे मैं तो जरूर करूंगा... जिंदगी मेरी मुझे बेवफा सी लगती है, जिंदा रहना भी अब तक एक सजा सी लगती है। शिक्षण संस्थान का कर्मी विजिटिंग रजिस्टर में लिखता है कि कल सुबह अपने रेस्ट में सुबह 5 बजे निकल जाना है। बहुत से जरूरी डेरा ब्यास जी के लिए 14 सितंबर 2024 व 15 सितंबर 2024 को सीपीसी अवकाश पर रहना है। मैंने तो अवकाश प्रार्थना पत्र दिया है मैं बार-बार प्रार्थना पत्र किस लिए दूं। कोई अपनी छुट्टी में कहीं भी जाए।

हेड ऑफिस को भी मौत के लिए ठहराया जिम्मेदार

अपने सुसाइड नोट में कर्मी ने लिखा है कि इस प्रिंसिपल ने मुझे परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यह मेरे मरने के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार होगा और साथ में इसका साथ देने वाले। इन सबने पूरी तरह से मेरे जीने में रूकावट डाल रखी है। मेरी जिंदगी को ज्यादा से ज्यादा कष्टकारी व तनावपूर्ण बनाए हुए हैं। यह मेरी मानसिक, शारीरिक व आर्थिक उत्पीडन का कारक है। मेरी मौत के लिए प्रिंसिपल और हेड ऑफिस पूर्णतः जिम्मेदार होगा।

एसपी को भेजा मामला

मामले को गंभीरता से लेते हुए संस्थान के प्रिंसिपल ने कर्मी को सोमवार को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही इस मामले की गंभीरता के चलते आत्महत्या की धमकी देने के मामले में एसपी को शिकायत देकर कर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पत्र लिख दिया। साथ ही साथ पंचकूला में उच्चाधिकारियों को पूरे मामले से अवगत करवाते हुए आगामी कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है ताकि भविष्य में संस्थान का कोई कर्मी इस तरह की हरकत न कर सके।

News Category