Bareilly samachar
बरेली। नागरिक सुरक्षा कोर के उपनियंत्रक राकेश मिश्रा के निर्देशानुसार प्रभागीय वार्डन दिनेश यादव के कुशल नेतृत्व में यलो आर्मी ने तीन दिवसीय आला हजरत उर्स में पुलिस प्रशासन के कंधे से कंधा मिलाकर जायरीनों की खिदमत की तथा यातायात व्यवस्था सुचारू कराने में अहम भूमिका निभायी। रेलवे स्टेशन पर एसएसपी महोदय श्री अनुराग आर्या जी ने डिविजनल वार्डन दिनेश यादव से संक्षिप्त वार्ता करते हुए नागरिक सुरक्षा कोर के स्वयंसेवकों की प्रशंसा की।
विगत तीन दिन पुलिस प्रशासन के लिए काफी चुनौतीपूर्ण थे। नागरिक सुरक्षा कोर सिविल लाइंस प्रभाग के वार्डन्स ने इस दौरान न सिर्फ जायरीनों की जगह जगह मदद की वरन पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए आने वाले अभ्यर्थियों के मार्गदर्शन के लिए रेलवे जंक्शन,सिटी स्टेशन तथा रोडवेज पर सुबह से देर रात्रि तक स्वयंसेवक मौजूद रहे।वहीं सहायक उपनियंत्रक पंकज कुदेशिया सभी वार्डन्स की मानीटरिंग करते देखे गये।
इस चुनौतीपूर्ण समय में सिविल लाइंस प्रभाग के डिप्टी डिवीजनल वार्डन मो.उस्मान नियाज, स्टाफ आफीसर आलोक शंखधर,आईसीओ जफर इकबाल बेग,फिरोज हैदर, स्वदेश कुमारी,पोस्ट वार्डन विशाल गुप्ता, असद जैदी, मनोज कुमार, सुनील यादव,आसिया अली, दीप्तांशु दीक्षित,विशाल रस्तोगी,अर्चना राजपूत, डिप्टी पोस्ट वार्डन हरपाल सिंह,मुजाहिद अली,संजय शर्मा, वकील अहमद,सेक्टर वार्डन विशाल शर्मा,ओम प्रकाश,सूर्य प्रकाश,मिलिंद बजाज नीरज कुमार,अंकित तिवारी, अंकित चंद्रा, मोहित खण्डेलवाल आदि तमाम वार्डन उपस्थित रहे।
- Log in to post comments