Skip to main content
कर 15 बीघा जमीन से निर्माण को ध्वस्त कर दिया। चेतावनी दी है कि यहां दोबारा निर्माण कार्य न कराया जाए

कर 15 बीघा जमीन से निर्माण को ध्वस्त कर दिया। चेतावनी दी है कि यहां दोबारा निर्माण कार्य न कराया जाए। 

बरेली। बदाूयं रोड स्थित लालफाटक के पास निर्माणाधीन अवैध कॉलोनियों पर शुक्रवार को बीडीए का बुलडोजर चला। अधिकारियों ने दोबारा निर्माण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

बीडीए की टीम अवैध निर्माण की सूचना पर लालफाटक रोड पर पहुंची। वहां पंकज ठाकुर और वीरू शर्मा करीब 35 बीघा भूमि पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध रूप से कॉलोनी का निर्माण करा रहे थे। मौके पर सड़क, नाली व भूखंडों का चिह्नांकन आदि कार्य कर लिया गया था। वही करीब 15 बीघा भूमि पर राजकुमार व गजेंद्र पटेल अवैध रूप से कॉलोनी का निर्माण करवा रहे थे। टीम को देख वहां मौजूद लोग भाग खड़े हुए

सड़क, नाली और ऑफिस को कराया ध्वस्त

टीम ने अवैध रूप से बनाई गई सड़क, नाली, आफिस को ध्वस्त करवा दिया। वहां भूखंड भी चिह्नित किए गए थे, जिसे खोदवा दिया गया। कैंट के ही गांव उमरसिया में टीम पहुंची तो वहां शमशाद हुसैन करीब 40 बीघा भूमि पर बिना नक्शा पास कराए आरसीसी रोड, बिजली के पोल, नाली, साइट ऑफिस बना चुका था।

टीम ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवा दिया। टीम में सहायक अभियंता हरीश चौदरी, सुनील गुप्ता, अवर अभियंता रमन कुमार समेत प्रवर्तन दल शामिल रहा। 

साप्ताहिक बाजार हटाने पर निगम की टीम से नोकझोंक 

साप्ताहिक बाजार लगने की सूचना पर गुरुवार को नगर निगम की टीम राजस्व निरीक्षक विवेक कुमार के साथ जिला अस्पताल से लेकर कुतुबखाने चौक, आलमगिरीगंज, बड़ा बाजार पर पहुंची। जिला अस्पताल रोड पर लगी दुकानों का सामान जब्त करन की कार्रवाई शुरू की तो फड़ संचालकों ने टीम को घेर लिया। अभियान को लेकर फड़ विक्रेताओं और टीम के बीच जमकर नोकझोंक हुई।

अतिक्रमण प्रभारी मयंक यादव का कहना है कि टीम अभियान चला रही थी तभी कुछ लोग विरोध करने लगे। उनका सामान जब्त करने की कार्रवाई की तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। प्रवर्तन दल ने विरोध करने वालों को खदेड़ दिया। अभियान के तहत कई पर जुर्माना लगाया गया है और अतिक्रमण वाला सामान जब्त किया है।

News Category