Skip to main content

 हिसार में नगर निगम के सभी पार्षदों को किया जाएगा सम्मानित, 15 अगस्त को देखते हुए कई रूट डायवर्ट

Independence Day 2024 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हिसार में नगर निगम के सभी 20 पार्षदों को सम्मानित किया जाएगा। इसी के साथ आजाद नगर की भाग्यश्री सेवा संस्था को भी सम्मानित किया जाएगा। स्वास्थ्य एवं नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता सुबह ध्वजारोहण करेंगे तथा परेड को सलामी देंगे। वहीं जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

 हिसार। मानसिक रूप से अशक्त महिलाओं को संभालने में आजाद नगर की भाग्यश्री सेवा संस्था लगी हुई है। साढ़े तीन साल से लगी इस संस्था को अब 15 अगस्त को जिला प्रशासन सम्मानित करने जा रहा है। संस्था की तरफ से बाला वर्मा मौजूद होंगी।

इसके अलावा नगर निगम के सभी 20 पार्षद सहित तीन मनोनित पार्षद भी सम्मानित होंगे। स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम वीरवार को महाबीर स्टेडियम की बजाए इस साल हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय गिरी सेंटर में होगा।

इसमें स्वास्थ्य एवं नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। उसके बाद वह परेड की सलामी लेंगे। वहीं स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस की तरफ से सुरक्षा के इंतजाम किए गए है। गिरी सेंटर को सील कर दिया गया।

पुलिस ने उसे अपनी सुरक्षा घेरे में ले लिया है। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि मंत्री डॉ. कमल गुप्ता समारोह में आने से पहले प्रात: 8.45 बजे शहीद स्मारक पर जाकर श्रद्धांजलि देंगे।

ये लोग होंगे सम्मानित

सीनियर अकाउंट आफिसर सुरेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार, कराटे खिलाड़ी दिव्या, शूटिंग खिलाड़ी निशा चौधरी, पीएसआइ सीमा, एएसआइ सुभाष, एचसी नरेश, फार्मासिस्ट अमरजीत सिंह, सेंटर जेल-2 के वार्डर संजय, कांस्टेबल विजय कुमार, मंजीत सिंह, आदमपुर मार्केट कमेटी सचिव राहुल यादव, फ्लिट मैनेजर प्रदीप सिंह, जिला गणित विशेषज्ञ संदीप सिंधु, दसवीं टापर हर्ष कुमार, कुसुम, 12वीं टापर रिकन, ममता, अंकुश, सुमित्रा, धनरेश, पूजा, योगेश, देविका, ब्लाक रिसोर्स पर्सन कविता जांगड़ा, लेक्चरर सोनू सिंह, सीनियर लेक्चरर राकेश कुमार, पर्वतारोही रीना देवी, जेई नरेश जांगड़ा, ट्री मैन साधुराम, डिप्टी सीएमओ एनएचएम डा. तरूण मक्कड़, पीजीटी अंग्रेजी पूनम नागपाल, एएसआइ हरपाल, हेड कांस्टेबल जगदीप सिंह, ड्राइवर सुंदर सिंह, चीफ टेक्निकल आफिसर नीरज मेहता, फार्मेसी आफिसर अनिल शर्मा, फीटर-दो सुशील कुमार, सवेरा नशा मुक्ति केंद्र के सुनील शर्मा, योगेश मलिक, नवीन, अश्वनी, अजीत, राजबीर, रोहित गाबा, राजेश घोटिया, असिस्टेंट स्नेह कुमार, चुनाव तहसीलदार जगदीप मान, जेई विवेक अग्रवाल, पटवारी रविकांत

शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, होटल-ढाबों-धर्मशालों में की जांच

स्वतंत्रता दिवस को लेकर शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।शहर के चौक चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा पुलिस की टीमों ने शहर व बाहरी एरिया में होटल, ढाबों और धर्मशालाओं पर जांच की। वहां पर ठेहरे लोगों के कागजात भी चैक किए गए है।

इसके अलावा पुलिस की राइडर,पीसीआर निरंतर गश्त पर रहेगी।इसके अलावा पुलिस के जवान सादे कपड़ों में भी संदिग्ध लोगों पर नजर रखेंगे। नाकों से गुजरने वाले वाहनों की निरंतर चैकिंग की जाएगी।

एसपी की ओर से हर थाना और चौकी प्रभारी को निर्देश दिए गए है कि वो अपने निरंतर गश्त करेंगे।नाकों की चैकिंग करें। रेलवे स्टेशन, बसस्टैंड और बाजारों में संदिग्ध लोगों पर नजर रखें।कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई दे तो तुरंत उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाए।

कार्यक्रम स्थल पर तैनात पुलिस के जवान

एचएयू के गिरी सेंटर में होने वाले स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को लेकर एचएयू के चारों गेट पर पुलिस की नाकाबंदी रहेगी।इसके अलावा एचएयू के गिरी सेंटर पर पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर भी पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।

हर व्यक्ति की तलाशी लेने के बाद ही उसे कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने दिया जाएगा। सुरक्षा को लेकर एचएयू के परिसर के हर कोने में पुलिस की निगाहे रहेगी।

यहां से जा सकेंगे गिरी सेंटर- राजगढ़ रोड स्थित हकृवि के चार नंबर गेट से वीसी कार्यालय के पास से मुड़ कर गिरी सेंटर-महाबीर स्टेडियम के पास से हकृवि के अंदर जाकर सीधा कार्यक्रम स्थल-बालसमंद रोड पर एचएयू के गेट से गिरी सेंटर जा सकेंगे।