Punjab News: पंजाब में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, BSF ने भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर
स्वतंत्रता से पहले पंजाब में भारत-पाक सीमा पर भारतीय रिजर्व पुलिस ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। इस बारे में प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार रात तकरीबन साढ़े आठ बजे तरनतारन जिले के डल गांव में गुप्त रूप से एक व्यक्ति अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पार कर रहा था जिसके बाद उक्त व्यक्ति को चेतावनी दी गई जिसके पश्चात फायरिंग की गई।
जालंधर। स्वतंत्रता दिवस से पहले जारी 'हाई अलर्ट' के बीच पंजाब सीमा से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे एक संदिग्ध पाकिस्तानी घुसपैठिए को बीएसएफ ने मार गिराया।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक प्रवक्ता ने कहा कि उस व्यक्ति को सोमवार रात करीब 8:30 बजे तरनतारन जिले के डल गांव में 'गुप्त रूप से' अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते और सीमा बाड़ के पास जाते देखा गया।
प्रवक्ता ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ कर्मियों ने घुसपैठिये को चेतावनी दी लेकिन वह नहीं रुका और सीमा सुरक्षा बाड़ की ओर बढ़ता रहा।
घुसपैठिए को दी गई थी चेतावनी
सेक्टर खालड़ा में तैनात बीएसएफ की 71वीं बटालियन के जवानों ने सोमवार की रात 8.30 बजे पाक की तरफ से भारतीय क्षेत्र में दाखिल होते देखा। जिस दौरान बीसएफ के जवानों ने उसे रुकने की चेतावनी दी, परंतु घुसपैठिया भारतीय क्षेत्र की तरफ बढ़ता रहा।
बीओपी बाबा पीर पोस्ट (गांव डल्ल) पर तैनात जवानों ने घुसपैठिए को गोलियां मार कर ढेर कर दिया। बाद में जवानों ने पाक घुसपैठिए का शव स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। सब डिविजन भिखीविंड के डीएसपी प्रीतइंद्र सिंह ने बताया कि थाना खालड़ा की पुलिस ने शव कब्जे में जांच शुरू कर दी है।
कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं हुई बरामद
उन्होंने बताया कि मारे गए पाक घुसपैठिए से कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई व न ही मृतक की पहचान हो पाई है। बता दें कि सीमा पार से आए दिन पाक की तरफ से ड्रोन द्वारा मादक पदार्थ व अस्ले की खेप भेजी जा रही है। सीमा पर तैनात बीएसएफ की तरफ से लगातार चौकसी बढ़ाई गई है।
- Log in to post comments