Skip to main content

असित मोदी के साथ मैटर सुलझाने को तैयार थीं जेनिफर, गुरुचरण सिंह ने दिशा वकानी के शो छोड़ने का भी बताया कारण

तारक मेहता का उलटा चश्मा शो पिछले कुछ वर्षों में अलग-अलग कारणों से सुर्खियों में रहा है। कभी कुछ एक्टर्स के शो छोड़ने को लेकर तो कभी असित मोदी संग हुए किसी के मनमुटाव को लेकर। इस शो में लंबे समय तक मिसेज सोढी का कैरेक्टर प्ले करने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने असित मोदी पर कुछ आरोप लगाए थे जिसके बारे में अब गुरुचरण सिंह ने बात की है।

 पॉपुलर सिटकॉम शो 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' में मिसेजसोढी का रोल प्ले कर चुकीं जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने प्रोड्यूसर असित मोदी पर पर पिछले साल गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने उन पर सेक्शुअल हैरेसमेंट सहित कुछ अन्य आरोप भी लगाए थे। इसके अलावा शो से जुड़े कुछ अन्य लोगों को लेकर भी जेनिफर ने कुछ खुलासे किए थे। अब गुरुचरण सिंह ने इस मामले में अपनी बात रखी है। 

दोनों का मैटर सुलझाने का किया था प्रयास

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में ने इस बारे में बात की। इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि 'तारक मेहता' शो को उन्होंने छोड़ा नहीं था, बल्कि निकाले गए थे।

एक्टर ने कहा कि एक वक्त के बाद उन्हें ऐसा लगा कि जैसे वह इन दोनों के मामले में बेकार में फंस गए हैं। जबकि वह चाहते थे कि इनका जो भी मैटर है, वो सुलझ जाए। गुरुचरण ने ये भी बताया कि जेनिफर मामले को सुलझाने के लिए तैयार थीं, लेकिन असित मोदी मैटर सॉल्व करने के लिए तैयार नहीं थे।

दिशा की वापसी पर कही ये बात

गुरुचरण ने बताया कि दिशा ने जब शो छोड़ा, तब किसी को बुरा नहीं लगा था क्योंकि उनके घर शादी का माहौल था, तो सब खुश थे। बाद उन्होंने वापसी के लिए फोन भी किया था। उनका वापस आना तय था, लेकिन आखिरी वक्त पर कुछ हुआ और वह वापस नहीं आईं। 

News Category