Skip to main content

पासपोर्ट प्रकरण में थाने आएगा पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी का बेटा! दुबई जाने से पहले पकड़ा था फिरोज

 पासपोर्ट सेल थानों व पासपोर्ट विभाग में चल रहे खेल पर एसएसपी गंभीर। दुबई जाने से पहले याकूब के बेटे फिरोज को पुलिस ने हवाई अड्डे से पकड़ा था। उसके पासपोर्ट नवीनीकरण में एसएसपी ने पुलिसकर्मियों पर सख्त निर्णय लिया है। फिरोज को कोर्ट ने सशर्त जमानत दी थी जिसका उसने उल्लंघन किया।

मेरठ। कूटरचित दस्तावेज व धोखाधड़ी कर पासपोर्ट का नवीनीकरण कराने में फंसे पूर्व मंत्री याकूब के बेटे फिरोज की घेराबंदी करने में पुलिस जुट गई है। एसएसपी विपिन ताडा इस पूर ही प्रकरण को लेकर बेहद गंभीर है। फिरोज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद उन्होंने इस नेटवर्क व प्रकरण से जुड़े हर शख्स को चिंहित करने का आदेश दिया है।

एसएसपी का रुख भांपकर अब पुलिस पूर्व मंत्री के बेटे फिरोज को थाने बुलाकर बयान दर्ज करने की तैयारी में है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि फिरोज को थाने बुलाकर पासपोर्ट प्रकरण में सिलसिलेवार बयान दर्ज किए जाएंगे, ताकि इस प्रकरण से जुड़ी हर कड़ी का पता चल सके। पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के बेटे फिरोज के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी है।

पासपोर्ट के नवीनीकरण में किया गोलमाल

फिरोज ने अपना पासपोर्ट नवीनीकरण करने में भारी गोलमाल किया। उसने सेटिंग कर पासपोर्ट नवीनीकरण में कागजात सराय बहलीम थाना कोतवाली के लगाए गए, जबकि थाने के कॉलम में कोतवाली के बजाय मेडिकल दर्ज कर दिया। गाजियाबाद पासपोर्ट डिवीजन ने फिरोज के पासपोर्ट नवीनीकरण आवेदन को पासपोर्ट सेल मेरठ भेज दिया। यहां से उसे मेडिकल थाना भेज दिया गया।

मेडिकल थाने से फिरोज के नवीनीकरण आवेदन का सत्यापन कर पासपोर्ट ऑफिस भेज दिया गया। वहां से नवीनीकरण कर फिरोज को पासपोर्ट जारी कर दिया गया। इसी पासपोर्ट से जब फिरोज दुबई जा रहा था। उसे दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रोक लिया गया और खरखौदा पुलिस को सौंप दिया गया। फिरोज का पासपोर्ट कैसे जारी हुआ, इसकी जांच एसएसपी विपिन ताडा ने एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह को सौंपी थी।

News Category

Place