Realme C63 5G Launched: 10 हजार रुपये से कम में आया रियलमी फोन, मिलेगी 5000mAh की दमदार बैटरी
रियलमी ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Realme C63 5G फोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन Forest Green और Starry Gold में लाया गया है। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने जानकारी दे दी थी कि फोन को MediaTek Dimensity 6300 Processor के साथ लाया जा रहा है। इस फोन की कीमत के साथ-साथ सेल डिटेल्स को लेकर भी जानकारियां साफ हो चुकी हैं।
रियलमी ने अपनी सी सीरीज में Realme C63 5G फोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस फोन को 10 हजार रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर लेकर आई है। फोन को दो कलर ऑप्शन Forest Green और Starry Gold में लाया गया है। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने जानकारी दे दी थी कि फोन को MediaTek Dimensity 6300 Processor के साथ लाया जा रहा है। इस फोन की कीमत के साथ-साथ सेल डिटेल्स को लेकर भी जानकारियां साफ हो चुकी हैं। अगर आप भी एक बजट फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो न्यूली लॉन्च 5G की कीमत और स्पेक्स जरूर चेक कर लेने चाहिए-
Realme C63 5G के स्पेक्स
MediaTek Dimensity प्रोसेसर
रियलमी फोन को Octa Core MediaTek Dimensity 6300 6nm प्रोसेसर (2x Cortex-A76 @ 2.4GHz 6x Cortex-A55 @ 2GHz) और Arm Mali-G57 MC2 जीपीयू के साथ लाया गया है।
8GB तक रैम
रियलमी फोन 4GB / 6GB / 8GB LPDDR4x RAM के साथ लाया गया है। इस फोन को 128GB (UFS 2.2) स्टोरेज के साथ लाया गया है। फोन माइक्रोएसडी कार्ड के साथ 2TB तक के एक्सपेंडेबल मेमोरी के साथ आता है।
डायनैमिक रिफ्रेश रेट डिस्प्ले
डिस्प्ले- न्यूली लॉन्च रियलमी फोन 6.67 इंच, 1604 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन, HD+ स्क्रीन, 240Hz टच सैम्पलिंग रेट और 625 nits निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन 50/60/90/120Hz डायनैमिक रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
32MP रियर कैमरा
यह 5G फोन Galaxycore GC32E1 सेंसर के साथ 32MP रियर कैमरा और LED Flash के साथ आता है। फोन 8MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।
5000mAh बैटरी
Realme C63 5G फोन को कंपनी 5000mAh बैटरी और 10W क्विक चार्ज के साथ लाती है।
अन्य फीचर्स
रियलमी फोन Android 14 with realme UI 5.0 पर रन करता है। फोन 3.5mm ऑडियो जैक, 1115 Ultra Linear Bottom पोर्टेड स्पीकर, Bluetooth 5.3, Side-mounted फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
- Log in to post comments