Skip to main content

Bengal डॉक्टर दुष्कर्म मामले में एक्शन में ममता, पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद CBI जांच पर पुलिस को दिया अल्टीमेटम

Bengal women doctor rape case पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज आरजी कर अस्पताल की डॉक्टर के घर जाकर उसके माता-पिता और परिवार के सदस्यों से बात की। इसी बीच सीएम ने बंगाल पुलिस को अल्टीमेटम भी दे दिया। ममता ने कहा कि अगर पुलिस रविवार तक मामला सुलझाने में विफल रहती है तो आरजी कर अस्पताल के डॉक्टर की हत्या की जांच सीबीआई को सौंप दी जाएगी।

 कोलकाता।बंगाल में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। मृत डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, मामले में अब सीएम ममता बनर्जी भी एक्शन मोड में आ गई हैं। 

बंगाल पुलिस को अल्टीमेटम

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज आरजी कर अस्पताल की डॉक्टर के घर जाकर उसके माता-पिता और परिवार के सदस्यों से बात की। परिजनों से मिलने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की और इसी बीच बंगाल पुलिस को अल्टीमेटम भी दे दिया।

रविवार तक नहीं सुलझा केस, तो होगी सीबीआई जांच

ममता ने कहा कि अगर पुलिस रविवार तक मामला सुलझाने में विफल रहती है तो आरजी कर अस्पताल के डॉक्टर की हत्या की जांच सीबीआई को सौंप दी जाएगी।

फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले मामला

सीएम ममता बनर्जी ने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि डॉक्टर की हत्या का मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले। बता दें कि अस्पताल के सेमिनार हॉल में कथित तौर पर बलात्कार और हत्या की शिकार हुई पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर का शव शुक्रवार सुबह बरामद किया गया। इस सिलसिले में शनिवार को एक अस्पताल के कर्मी को गिरफ्तार किया गया।

सबके सामने घटना कैसे हो गई, नहीं समझ पा रही 

सीएम ममता बनर्जी ने आगे कहा,

अस्पताल के प्रिंसिपल ने दिया इस्तीफा 

ममता ने बताया कि आज आरजी कर अस्पताल के प्रिंसिपल ने इस्तीफा दे दिया है। पुलिस, डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक विभाग और अन्य टीमें काम पर हैं। सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। अगर पुलिस रविवार तक इस मामले को सुलझाने में असमर्थ है, तो हम इस मामले को अपने हाथ में नहीं रखेंगे, हम इसे सीबीआई को सौंप देंगे।

News Category