Skip to main content

खाली समय में TMKOC देखते हैं Olympics में कांस्य जीतने वाले अमन सहरावत, 'जेठालाल' ने दिया ऐसा रिएक्शन

Paris Olympics 2024 में इस बार रेसलर ने भी जीत का परचम लहराया। सबसे युवा रेसलर अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीता। एक हालिया इंटरव्यू में अमन ने बताया कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा उनका फेवरेट शो है। इस बयान के बाद दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल ने रिएक्शन दिया है।

 साल 2008 से तारक मेहता का उल्टा चश्मा जनता के पेट में गुदगुदी कर रहा है। जेठालाल से लेकर तारक मेहता तक, टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहने वाला ये दर्शकों को हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। बच्चे से लेकर नौजवान और बूढ़े तक इस शो को देखना पसंद करते हैं। हाल ही में, ओलंपिक में पदक जीतने वाले अमन सहरावत (Aman Sehrawat) ने भी इस शो को अपना फेवरेट बताया है।

21 साल के सबसे युवा रेसलर हैं, जिन्होंने ओलंपिक में पदक जीता है। उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) से डेब्यू किया और शानदार प्रदर्शन के साथ कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। जीत के बाद अमन ने बताया कि वह ओलंपिक 2028 में गोल्ड मेडल जीतना चाहते हैं। रेसलिंग की प्रैक्टिस के अलावा वह फ्री टाइम में क्या करना पसंद करते हैं? अमन ने इस सवाल का जवाब TMKOC के नाम के साथ दिया।

फ्री समय में क्या करते हैं अमन सहरावत?

अमन सहरावत ने कहा कि वह फ्री समय में तारक मेहता का उल्टा चश्मा देखते हैं। रेसलर ने कहा, "तब तो बस तारक मेहता का उल्टा चश्मा देखना अच्छा लगता है।" अमन सहरावत का ये जवाब सुनकर शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी (Dilip Joshi) भी गदगद हैं।

दिलीप जोशी ने दिया रिएक्शन

दिलीप जोशी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अमन का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "आपका धन्यवाद अमन सहरावत। हम आपको एंटरटेन करना जारी रखेंगे। हमारी

दिलीप जोशी पिछले 16 साल से तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़े हुए हैं। असित मोदी निर्मित शो में दिलीप जेठालाल बनकर दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। इस टीवी शो से पहले वह बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। उन्हें हम आपके हैं कौन से पॉपुलैरिटी मिली थी। 

News Category