Skip to main content

Shah Rukh Khan ने ठुकरा दी थी Devdas, नहीं बनना चाहते थे शराबी, ऐसे संजय लीला भंसाली ने किया था राजी

Shah Rukh Khan को लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में पार्डो अल्ला कैरिएरा लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। फिल्म फेस्टिवल में शाह रुख ने न केवल सुजॉय घोष की फिल्म किंग की अनाउंसमेंट की बल्कि अपनी सुपरहिट फिल्म देवदास (Devdas) को लेकर दिलचस्प किस्सा बताया है। उन्होंने कहा कि वह पहले ये फिल्म ठुकरा चुके थे। जानिए इसकी वजह।

साल 2002 की म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा देवदास सुपरहिट होने के साथ-साथ क्लासिक कल्ट मूवीज में भी गिनी जाती है। देवदास बने शाह रुख खान ने अपने दमदार किरदार से दर्शकों का दिल चुरा लिया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाह रुख का औरा बढ़ाने वाली इस फिल्म को उन्होंने पहले मना कर दिया था।

जी हां, शाह रुख खान ने खुद खुलासा किया है कि उन्होंने पहले देवदास करने से इनकार कर दिया था। हाल ही में, शाह रुख स्विट्जरलैंड के लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल (Locarno Film Festival) में पार्डो अल्ला कैरिएरा अवॉर्ड से सम्मानित हुए। इस फिल्म फेस्टिवल में शाह रुख ने अपनी सुपरहिट फिल्म को पहले मना करने की वजह बताई है।

शाह रुख ने रिजेक्ट की थी देवदास

शाह रुख खान ने बताया कि वह पहले देवदास नहीं करना चाहते थे, क्योंकि इसकी सबसे बड़ी वजह उनका कैरेक्टर था। रोमांटिक फिल्में करने वाले शाह रुख को पहली बार शराबी की भूमिका निभानी थी, जो अपनी प्रेमिका को कमिटमेंट भी नहीं देता। अभिनेता ने देवदास के बारे में कहा-

एक साल बाद इसलिए राजी हुए थे शाह रुख

जब शाह रुख खान ने देवदास को ठुकराया, तब संजय लीला भंसाली ने उन्हें साफ कह दिया था कि अगर वह हां नहीं करेंगे तो वह यह फिल्म नहीं बनाएंगे। उन्होंने बताया कि भंसाली सिर्फ उन्हें इस किरदार के लिए क्यों कास्ट करना चाहते थे। बकौल अभिनेता

संजय लीला भंसाली निर्देशित देवदास में शाह रुख खान के साथ लीड रोल में ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित थीं। जैकी श्रॉफ और किरण खेर ने भी अहम भूमिका निभाई थी।

News Category